जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से सोमनाथ जाने वाले यात्रियों की आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को जबलपुर से सोमनाथ तक चलाने की बजाए जबलपुर से वेरावल तक चलाने की निर्णय लिया है। तीन सितंबर से ट्रेन को गंतव्य स्टेशन बदल जाएगा। हालांकि रेलवे ने यह निर्णय पटरियों के सुधार कार्य के चलते लिया है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसमें सोमनाथ एक्सप्रेस को जबलपुर-वेरावल के बीच चलाया जाएगा। 31 अगस्त से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा दो सितंबर से अगली सूचना तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगी। ये दोनों गाड़ियां वेरावल-सोमनाथ के बीच आंशिक रद्द रहेंगी।
वापसी में एक सितंबर से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा तीन सितंबर से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस सहित दोनों गाड़ियां वेरावल स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य के लिए रवाना होंगी। ये दोनों गाड़ियां सोमनाथ-वेरावल के बीच आंशिक रद्द रहेंगी।
नर्मदा एवं अमरकंटक में अतिरिक्त कोच लगेंगे
नर्मदा एक्सप्रेस एवं अमरकंटक में शयनयान श्रेणी में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर लगाये जा रहे एक-एक शयनयान श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई गई है। यह कोच बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में एक सितंबर से 30 सितंबर तक तथा इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन सितंबर से दो अक्टूबर तक अस्थायी तौर पर जोड़ा गया है। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में एक सितंबर से 30 सितंबर तक तथा भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में दो सितंबर से एक अक्टूबर तक अस्थायी तौर पर कोच लगाया जाएगा।