जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से अहमदाबाद जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो आज शाम 6:25 पर जबलपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। रेलवे ने दशहरा और दीवाली पर ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग से राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया है। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या की समीक्षा पूरी कर ली है। पहली बार त्यौहार सीजन में जबलपुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यह ट्रेन चार अक्टूबर को जबलपुर से रवाना होगी, जो इटारसी, भोपाल होते हुए उज्जैन से अहमदाबाद जाएगी। इसके साथ ही मंडल से दो और ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इसमें रीवा से चिरमिरी मेल और कटनी से चिरमिरी के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। इसका सीधा फायदा नियमित सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी।
जबलपुर–अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01704/03 को जबलपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन नरसिंहपुर रात 7.42, पिपरिया रात 8.35 होते हुए इटारसी, भोपाल, उज्जैन रेल मार्ग से बुधवार सुबह 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं बुधवार को अहमदाबाद से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी, जो गुरुवार को सुबह 9.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इधर रीवा–चिरमिरी मेल 11751/52 को रीवा स्टेशन से 5 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाया जाएगा। यह ट्रेन रीवा से रात 7.20 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 4.35 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। कटनी–चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन 06617/18 को 5 अक्टूबर से कटनी से दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 11.15 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। रेलवे ने जबलपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन दयोदय में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह बड़ी राहत दी है। इस ट्रेन में पर्याप्त कोच लगाए गए हैं, ताकि जनरल स्लीपर और एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट मिल सके।