जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अहमदाबाद के लिए चली स्पेशल ट्रेन मंगलवार शाम 6.30 पर हुई। जबलपुर से अहमदाबाद जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई। यह ट्रेन जबलपुर से मंगलवार को शाम 6:35 पर रवाना हुई। ट्रेन में रेलवे ने स्पेशल किराया लगाया, जिस वजह से इस ट्रेन की अधिकांश सीटें खाली रहीं।
इस स्पेशल ट्रेन के पहले फेर में स्लीपर कोच की लगभग 300 सीटें खाली रहीं, वहीं थर्ड एसी की 120 और सेकेंड एसी की 17 सीटें खाली रहीं। दरअसल इसकी मुख्य वजह रेलवे द्वारा लिया जाने वाला स्पेशल किराया है। सोमवार एक्सप्रेस 11464 में जहां जबलपुर से अहमदाबाद तक का स्लीपर कोच का किराया 430 रुपये है तो वहीं स्पेशल ट्रेन 01704 का किराया 615 रुपये है। इधर इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी का किराया 1650 और सेकेंड एसी को किराया 2260 रुपये है। इस वजह से अधिकांश यात्रियों ने इस ट्रेन की बजाए सोमनाथ एक्सप्रेस में सफर करना बेहतर समझा।ट्रेन का समय-रेलवे ने पहली बार त्यौहार सीजन में जबलपुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है। यह ट्रेन इटारसी, भोपाल होते हुए उज्जैन से अहमदाबाद तक जाएगी।
दीवाली छट पूजा के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने जबलपुर से पटना और सिकंदराबाद जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो दीवाली और छठ पूजा पर चलेगी। इस ट्रेन को पटना-सिकंदराबाद के मध्य तीन-तीन ट्रिप में चलाया जाएगा, जो सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 03281 पटना से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से तीन ट्रिप के लिए हर गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन को 10 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसमें कुल 21 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 11 स्लीपर और 4 सामान्य कोच हैं। यह ट्रेन पटना से शाम चार बजे चलेगी और जबलपुर सुबह 4:55 बजे आएगी। यह ट्रेन रात 11:55 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 03282 सिकंदराबाद से पटना स्पेशल ट्रेन को 29 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच चलाया जाएगा। यह ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से दोपहर 3:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
जबलपुर –अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01704 को जबलपुर से 6.30 पर रवाना किया गया। यह ट्रेन नरसिंहपुर रात 7.42, पिपरिया रात 8.35 होते हुए इटारसी, भोपाल, उज्जैन रेल मार्ग से बुधवार सुबह 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंची। यह ट्रेन बुधवार को ही अहमदाबाद से दोपहर 1.55 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो गई जो गुरुवार को सुबह 9.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
इन ट्रेन से भी राहत- रीवा –चिरमिरी मेल 11751/52 काे रीवा स्टेशन से 5 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाया जाएगा। यह ट्रेन रीवा से रात 7.20 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 4.35 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। कटनी– चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन 06617/18 को 5 अक्टूबर से कटनी से दोपहर 3.20 बजे चलेगी और रात 11.15 बजे चिरमिरी पहुंचेगी। रेलवे ने जबलपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन दयोदय में लंबी वेटिंग को देखते हुए यह बड़ी राहत दी है। इस ट्रेन में पर्याप्त कोच लगाए गए हैं , ताकि जनरल स्लीपर और एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट मिल सके।