Holi 2023 : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। होली पर घर जाने और लौटने वालों ने ट्रेन में पहले ही रिजर्वेशन करा लिया है। अधिकांश लोग ऐसे हैं जो घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा। ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लगी है। हालात यह है कि कई ट्रेनों में तो वेटिंग भी नहीं मिल पा रही है। रेलवे ने इस समस्या का समाधान करने के लिए जबलपुर मंडल की सीमा से होकर जाने वाली लगभग छह से ज्यादा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
दरअसल कंफर्म टिकट के लिए यात्रियों की मारामारी से होली स्पेशल ट्रेनें थोड़ी राहत देंगी। रेल प्रशासन द्वारा इन सब स्थितियों को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगा रहा है। कुछ रूट पर स्पेशल ट्रेन तक चलाने का निर्णय लिया है। जबलपुर समेत मंडल की सीमा से कई ट्रेनों को चलाया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि जबलपुर मंडल में होली स्पेशल ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों में लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच से लगभग दो हजार यात्रियों को स्लीपर, एसी कोच में कंफर्म टिकट मिलेगी।
भोपाल, जबलपुर से चलाई स्पेशल ट्रेनें -
दानापुर और रानी कमलापति के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि होली पर्व पर एक ट्रिप के लिए 6 मार्च को जबलपुर से दानापुर के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02191 चलाई जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से सोमवार की रात 8.05 बजे रवाना होकर सिहोरा, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा होकर मंगलवार की सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर से ट्रेन नंबर 02192 मंगलवार को ही सुबह 11.30 बजे उक्त मार्ग से होकर रात 12 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन और अतिरिक्त कोच से मिलेगी टिकट
रानी कमलापति से ट्रेन नंबर 02155 दोपहर 2.20 बजे चलकर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बक्सर होते हुए अगले दिन 8.45 बजे दानापुर पहुँचेगी उक्त ट्रेन दानापुर से वापसी में 6 और 13 मार्च को सुबह 11.30 बजे इसी मार्ग से चलकर जबलपुर रात 12 बजे आकर गंतव्य रानी कमलापति स्टेशन सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी। वहीं कटनी-जबलपुर-इटारसी और कटनी-सागर होकर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।