
अतुल शुक्ला, जबलपुर प्रतिनिधि Jabalpur Railway News। रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया, वेटिंग रूम में बैठने का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया। हालात यह हैं कि अब यात्री रेलवे की सुविधा को लेकर दुविधा में पड़ने लगे हैं। वर्तमान में जबलपुर रेलवे स्टेशन को सुंदर और सुविधाजनक बनाने का काम चल रहा है, लेकिन यह काम मार्च 2020 तक पूरा हो जाना था, लेकिन एक साल बाद भी प्लेटफार्म एक और छह के बार गड्ढे खुदे हैं, मिट्टी-गिट्टी फैली है। सड़क पर निर्माण सामग्री डाल दी गई है। इतना ही नहीं स्टेशन के अंदर और बाहर जाने वाले प्रवेश द्वार पर भी बांस, बल्ली लगा दी है।
यात्री हो रहे भ्रमित: स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद यात्री को यह समझ नहीं आता कि उसे स्टेशन के बाहर जाना कहां से है। रेलवे का दावा था कि स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी, लेकिन धीमी रफ्तार और बिना योजना से किए जा रहे काम ने रेलवे के दावों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
31 अप्रैल तक करना है काम खत्म: जबलपुर रेल मंडल ने स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम कर रही निजी एजेंसी को 31 मार्च तक पूरा काम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मौजूदा हालात देखकर रेलवे अधिकारी भी कह रहे थे कि यह काम इस समयावधि तक पूरा नहीं हो पाएगा। अब एजेंसी को पूरा काम करने के लिए 31 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है, लेकिन जानकार बताते हैं कि इस काम को पूरा करने में अभी तीन से चार माह का और वक्त लगेगा। यात्रियों को इस दौरान इस अव्यवस्था से होकर ही ट्रेन में चढ़ना-उतरना होगा।
रिडेवलपमेंट में हो रहे यह काम:
1. सर्कुलेशन एरिया
- प्लेटफार्म एक और छह के बाहर सर्कुलेशन एरिया की फुटपाथ सहित सड़कें बनानी हैं
- सर्कुलेशन एरिया में वाहन की पार्किग को व्यवस्थित करना है
- दोनों ओर पार्क और सेल्फी प्वाइंट बनाने का काम होना है
- ड्रेनेच सिस्टम को व्यवस्थित करने का काम किया जाना है।
2. स्टेशन
- प्लेटफार्म 1 और 6 पर दोनों ओर दो-दो प्रवेश द्वार बनने हैं
- प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने का काम चल रहा है
- प्लेटफार्म के आस-पास ग्रेनाइड का काम किया जा रहा
- जगह-जगह गार्ड रूम बनाकर तैयार करना
3. प्लेटफार्म
- प्लेटफार्म 6 पर वेटिंग रूम को सुविधाजनक बनाने का काम
- प्लेटफार्म 1 के वेटिंग रूम को सुंदर बनाने का काम
- प्लेटफार्म की सीलिंग में बादलों की तस्वीर से सजाना
- वॉल पर शहर की पर्यटन स्थलों की तस्वीर लगाना
अभी यह हैं हालात:
- दोनों ओर रेत, गिट्टी, निर्माण सामग्री यहां-वहां फैली है
- एंट्री गेट पर पानी और कीचड़ फैल रहा है
- नए प्रवेश्ा द्वार को बनाने काम चल रहा है
- सड़क बनाने का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ
- चौराहा बनाने का काम पूरा, फिंसिंग का काम बाकी
- पार्किंग को लेकर अभी काम शुरू भी नहीं हुआ
वर्जन-
रेलवे स्टेशन को सुंदर और सुविधाजनक बनाने का काम चल रहा है। जो सामग्री फैली थी, उसे व्यवस्थित कर एकत्रित कर रहे हैं। काम करने वाली एजेंसी को यह काम खत्म करने के लिए 31 अप्रैल तक का समय दिया गया है।
राहुल जयपुरिया, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे