जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ब्लैक स्पाट चिन्हित कर सड़क हादसों की रोकथाम करें। शराब के अवैध कारोबारियों, जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करें। अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) भगवत सिंह चौहान ने दिए। आइजी कार्यालय में आयोजित बैठक में जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
फरार आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए: आइजी चौहान ने कहा कि जहां ज्यादा सड़क हादसे होते हैं उन स्थानों पर रिफलेक्टर व दिशा निर्देशक बोर्ड लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को पहले से दुर्घना संभावित क्षेत्र के प्रति सतर्क किया जा सके। इसी तरह लूट, अंधी हत्या, वाहन चोरी, हत्या के प्रयास, डकैती, चेन स्नेचिंग, दुष्कर्म एवं अन्य प्रकरणों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ माल बरामदगी के प्रयास किए जाएं। वारंट तामीली अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बढ़ाई जाए। महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध, कच्ची, जहरीली शराब के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा वे स्वयं रोजाना करेंगे। पुलिस अधीक्षक अपने जिले में कार्रवाई की थानावार समीक्षा करें। शराब के अवैध कारोबार में जब्त वाहनों को राजसात कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि बीते पांच माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर व सिवनी में अपराधों में कमी आई है। शिकायतों के निराकरण में नरसिंहपुर ने सराहनीय कार्य किया।
जोन के समस्त जिले टॉप-10 में: आइजी चौहान ने बेहतर कामकाज के लिए पुलिस अधीक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मई माह में प्रदेश स्तर पर सीसीटीएनएस के अंतर्गत डाटा बैंक सर्विसेज में जाेन के सभी जिले टॉप-10 में शामिल रहे। जिसमें छिंदवाड़ा पहले, कटनी दूसरे, जबलपुर छठवें, नरसिंहपुर सातवें व सिवनी जिला आठवें स्थान पर रहा।
कोरोना टीकाकरण के लिए चलाएं विशेष अभियान: पुलिस महानिरीक्षक चौहान ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व उनके स्वजन का कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस परिवार से जुड़े किसी भी सदस्य का टीकाकरण शेष न रहने पाए। आवश्यक हो तो टीकाकरण के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए। पुलिस अधीक्षकों ने अपने जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल, एसपी नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव, एसपी सिवनी कुमार प्रतीक उपस्थित रहे।