Jabalpur News : भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी, डुंडी स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत
Jabalpur News : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन के मद्देनजर चार छोटे स्टेशनों पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sun, 26 Mar 2023 09:08:39 AM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Mar 2023 11:46:58 AM (IST)
Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले भेडाघाट, गोसलपुर, देवरी (पनागर) तथा डुंडी स्टेशन पर अनेक गाड़ियों का ठहराव स्वीकृत किया गया है। इस सम्बन्ध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि मंडल के उक्त चार स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के सुविधा के लिए विभिन यात्री गाड़ियों को ठहराव प्रदान किया गया है।
भेडाघाट स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्सप्रेस का गोसलपुर स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी व विन्ध्याचल एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है। इसी तरह देवरी (पनागर) स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्सप्रेस नर्मदा एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी व डुंडी स्टेशन पर भी नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी व विन्ध्याचल एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है। उक्त ठहराव प्रदान करने से इन छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। जिससे की वे उपचार, शिक्षा, व्यापार व अन्य कार्य के लिए अप डाउन अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।