Jabalpur News : बुंदेली हास्य गीत का अयोजन कर दूर किया तनाव
Jabalpur News : कोरोना के बीच हास्य गीतों को सुनकर सभी का मन आनंदित हो गया।
By Sunil Dahiya
Edited By: Sunil Dahiya
Publish Date: Sun, 25 Apr 2021 03:18:23 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Apr 2021 03:18:23 PM (IST)

जबलपुर(नईदुनिया रिपोर्टर)। कोरोना से बचने के लिए अब खुश और तनाव मुक्त रहने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए लोग तमाम गतिविधियों को अपना रहे है। ताकि उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकें। तनाव भी कोरोना होने का एक कारण है। जितना डर रहेगा उतना ही हम इस बीमारी के करीब पहुंचेंगे। कोरोना से डरना नहीं लड़ना है और इसके लिए हमें हर वो उपाय करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रह सकें। कोरोना से बढ़ रहे मानसिक तनाव के कारण हमें निरंतर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए शहर की प्रसंग संस्था द्वारा एक हास्य गीत लोकगीत आदि का आयोजन इंजी. विनोद नयन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसंग के मार्गदर्शन शुभकामनाओं के साथ डॉ रानू रूही द्वारा प्रस्तुत देवी गीत से शुरू किया गया।
बुंदेली गीत का समावेश: इसमें राजकुमारी रैकवार, प्रभा श्रीवास्तव, डॉ शशि लड़िया, बसंत शर्मा, डॉ प्रतिभा पटेल, निर्मला तिवारी, डॉ अनिल कोरी, विनीता विधि, राजेश तिवारी, गणेश प्यासा, सुषमा खरे, जी एल जैन, तरुणा खरे, डॉ मंजरी गुरु, मदन श्रीवास्तव, गायत्री नीरज चौबे, चंदा देवी स्वर्णकार, डॉ.मनोरमा गुप्ता, डॉ.राजलक्ष्मी शिवहरे एम पी कोरी द्वारा हास्य गीत,लोकगीत, बुंदेली गीत प्रस्तुत किए गए।
तनाव हुआ कम: गीत सुनकर कुछ समय के लिए मन प्रसन्न हो जाता है। संचालन मंजु गोरे एवं आधार प्रदर्शन डॉ प्रतिभा पटेल ने किया। इस कार्यक्रम का सभी ने लुत्फ उठाया। हास्य गीतों को सुनकर सभी का मन आनंदित हो गया। आगे भी इस महामारी के दौर में इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही गई। जिसे सभी ने सराहा और इस तरह के कार्यक्रमों को वर्तमान परिस्थितियों की जरूरत बताया।