जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। नया वर्ष सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी लेकर आया है। मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कविता एन सिंह का चयन डब्ल्यूएचओ द्वारा सीईएआरओ-साउथ एशियन देशों के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में किया गया है। डॉ. सिंह को कॉल्पोस्कोपी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देने के लिए मास्टर ट्रेनर चुना गया है।
गौरतलब है कि पिछले लगभग 20 सालों से स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. कविता एन सिंह काम कर रही हैं। डॉ. सिंह बताती हैं कि महिलाओं के लिए काम करते हुए उन्होंने पाया कि गर्भाशय का कैंसर महिलाओं में एक बड़ी समस्या है। और महिलाएं इसके लिए जागरूक नहीं है। इस बात पर ध्यान देकर महिलाओं में होने वाले कैंसर के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया। विशेषकर गर्भाशय कैंसर रोकथाम कॉल्पोस्कोपी से संबंधित कार्य निरंतर कर रहीं हैं। लाखों महिलाएं डॉ. सिंह से उपचार कराकर लाभान्वित हो चुकी हैं और बड़ी संख्या में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सिंह से ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।
कैंसर के बारे में बताते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि गर्भाशय के कैंसर का यदि समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इसे रोका जा सकता है। इस बात ने मुझे महिलाओं के कैंसर के लिए काम करने की प्रेरणा दी। इस विषय में मेरे द्वारा किए गए शोध को जर्मनी के एक मोनोग्राफ में प्रकाशित भी किया गया है। इसके बाद मैंने जमीनी तौर पर भी काम किया है। जिसमें मैंने पाया कि महिलाएं तकलीफ सहती हैं लेकिन झिझक के कारण शुरू में नहीं बताती। इसलिए मैंने महिलाओं की काउंसिलिंग भी की। जिससे वे खुलकर अपनी बात कह सके। मेरे इन कामों में मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग के सभी सार्थियों ने हमेशा साथ दिया है। जिनके सहयोग से मैं निरंतर कार्य कर पा रही हूं।