Jabalpur Summer Special: पांच अप्रैल से जबलपुर होकर जाएगी कानपुर सेंट्रल-एलटीटी समर स्पेशल
Kanpur Central LTT special जबलपुर से होकर कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 27 Mar 2024 11:55:17 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Mar 2024 11:55:17 PM (IST)
Summer Special Kanpur CentralHighLights
- पांच अप्रैल से जबलपुर होकर जाएगी कानपुर सेंट्रल-एलटीटी समर स्पेशल
- सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी
- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी
जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। होली के बाद घर वापस लौटने वालों को रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर राहत दी है। इसके अलावा भी रेलवे कई और ट्रेनों को चलाने जा रहा है, जिन्हें समर स्पेशल नाम दिया गया है। इस कड़ी में जबलपुर से होकर कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 13-13 ट्रिप में चलेगी, जो साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पांच अप्रैल से 28 जून तक चलेगी, जो हर शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से 15:25 बजे प्रस्थान कर, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे, अगले दिन 03:25 बजे इटारसी पहुंचकर और दोपहर 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रति शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06:15 बजे, कटनी 07:25 बजे, सतना 08:40 बजे और दोपहर 15:45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।