
Jabalpur News : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की सुरक्षा रविवार शाम से और भी कड़ी हो जाएगी। हर मार्ग पर पुलिस की विशेष निगरानी होगी। शहर के प्रवेश मार्ग जहां पुलिस द्वारा मोर्चा बंदी की जाएगी, वहीं शहर के भीतर भी अलग-अलग प्वाइंट्स लगाए जाएंगे। पुलिस अधिकारी और उनके वाहन लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष निगाहें रहेंगी। यह व्यवस्था सोमवार और मंगलवार तक जारी रहेगी।
सोमवार को अयोध्या में रामलाल के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी, इसके चलते यह पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। रविवार से लेकर मंगलवार तक शहर में थानों के अलावा पुलिस लाइंस का बल तैनात रहेगा। इतना ही नहीं स्पेशल आर्म्स फोर्स की कम्पनियां भी शहर की सुरक्षा में तैनात की जाएंगी। वहीं जहां भी धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे, वहां भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
शहर से गुजरने वाले सभी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर भी पुलिस बल अभी से तैनात कर दिया गया है। जो भी व्यक्ति, संगठन, वाहन या रैली इन मार्गों से होकर अयोध्या के लिए जा रहे हैं, उन्हें थानों की सीमा से लेकर अगले थाने की सीमा तक इन अधिकारियों जवानों द्वारा पहुंचाया जा रहा है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस वाहन और अधिकारी जहां लगातार पेट्रोलिंग करेंगे, वहीं कई स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों पर भी पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरतेगी।