जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। घर में नींबू व गुड्डा टांगने से नाराज बेटे ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना बाबाजी का बाड़ा कोतवाली की है। हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है। घायल मनोज उर्फ पप्पू सोनी 50 वर्ष की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि नन्हें जैन मंदिर के पास फूटाताल हनुमानताल निवासी मनोज पल्लेदारी करता है। बाबाजी का बाड़ा निवासी क्रांति सोनी रिश्ते में उसका ममेरा भाई है, जिसकी आंखों से दिखाई नहीं देता है। मनोज का अक्सर क्रांति सोनी के घर आना जाना लगा रहता था।
मामा व दोस्त को लेकर पहुंचा-
थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज पल्लेदारी कर घर लौटा। कुछ देर बाद क्रांति सोनी का लड़का उज्जवल सोनी अपने मामा अंकित सोनी व दोस्त आकाश यादव के साथ उसके घर पहुंचा। उज्जवल ने मनोज से कहा कि उसके पिता क्रांति ने कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया है। मनोज तीनों के साथ क्रांति से मिलने के लिए चल दिया।
लड़ाई झगड़े का आरोप लगाया-
घर पहुंचे मनोज से उज्जवल विवाद करने लगा। उसने कहा कि ‘तुम मेरे पिताजी से दूर रहा करो, जब से मेरे पिताजी के साथ रहने लगे हो घर पर लड़ाई झगड़ा होने लगा है। तुम्हारे कारण पिताजी घर पर नींबू-गुड्डा लटकाकर जादू टोना भी करने लगे हैं।’ इतना सुनते ही क्रांति ने उज्जवल को थप्पड़ मार दिया। उज्जवल ने मनोज पर आरोप लगाया कि यह सब भी उसकी वजह से हो रहा है। जिसके बाद अंकित व आकाश ने मनोज को पकड़ लिया तथा उज्जवल ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर लाठी मार दी। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों वहां से भाग गए। मनोज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने उज्जवल सोनी 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित व आकाश की तलाश की जा रही है।