Jabalpur News : जबलपुर से होकर जाएगी ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
Jabalpur News : स्पेशल ट्रेन को 1-1 ट्रिप चलाने का निर्णय, रेलवे ने की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से यात्रियों को राहत देने की कोशिश।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 10:42:24 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jul 2023 10:42:24 AM (IST)

Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है । इस उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06077/ 06078 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को 1-1 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।
-गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम - धनबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मंगलवार को चलेगी। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना के स्टेशन पर रुकेगी।
-गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद स्पेशल शुक्रवार को ताम्बरम स्टेशन से 22:00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को इटारसी 09:10 बजे, पिपरिया 10:13 बजे, गाडरवारा 10:48 बजे, नरसिंहपुर 11:18 बजे, जबलपुर 12:50 बजे, कटनी 14:15 बजे, मैहर 15:15 बजे, सतना 15:35 बजे होते हुए चौथे दिन सोमवार को सुबह 5:30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।
-गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 जुलाई मंगलवार को धनबाद स्टेशन से 15:35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 03:05 बजे, मैहर 03:30 बजे, कटनी 04:30 बजे, जबलपुर 06:00 बजे, नरसिंहपुर 07:18 बजे, गाडरवारा 07:48 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10.00 बजे और तीसरे दिन (गुरुवार को) 22:00 बजे ताम्बरम स्टेशन पहुंचेगी।