जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि Jabalpur Corona News। बिना मास्क के घूमने वालों को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी। हालांकि जेल अस्थाई होगी। कोरोना के संवाहक बने लापरवाहों को जेल भेजने की शुरुआत आधारताल से हो भी गई है। रविवार को बिना मास्क के घूम रहे पांच व्यक्तियों को शासकीय प्राथमिक बालक शाला अधारताल में बनाए गए अस्थाई जेल भेजा गया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस के अमले ने की। विदित हो कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है बावजूद इसके लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। शारीरिक दूरियों का पालन नहीं कर रहे हैं।
कलेक्टर ने दिए हैं निर्देश: कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर शनिवार को आदेश जारी कर मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ अस्थाई कारावास भेजने के निर्देश सभी एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को दिए थे। विदित हो कि जिला दंडाधिकारी ने आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 116 एवं 151 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।
यहां बनाई गई अस्थाई जेल: शासकीय माध्यमिक शाला सदर, सामुदायिक भवन गोकलपुर, शासकीय माध्यमिक शाला मेडिकल गढ़ा, शासकीय माध्यमिक शाला हाथीताल गोरखपुर, शासकीय प्राथमिक शाला आइटीआइ माढ़ोताल एवं शासकीय प्राथमिक बालक शाला अधारताल में अस्थाई कारावास बनाए गए हैं। इनमें आवश्यक पुलिस बल तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त: जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को कारावास में रखने शहर में बनाई गई सभी छह अस्थायी जेलों के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। सामुदायिक भवन गोकलपुर में बनाई गई अस्थायी जेल का प्रभारी तहसीलदार रांझी श्याम नंदन चंदेले को, शासकीय माध्यमिक शाला सदर की अस्थायी जेल के लिए नायब तहसीलदार नेहा जैन को, शासकीय माध्यमिक शाला मेडीकल की अस्थायी जेल के लिए तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव को, माध्यमिक शाला हाथीताल की अस्थायी जेल के लिए तहसीलदार राजेन्द्र कुमार शुक्ला को, शासकीय प्राथमिक शाला आधारताल की अस्थायी जेल के लिए तहसीलदार राजेश कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल को तथा शासकीय प्राथमिक शाला आइटीआइ माढ़ोताल की स्थाई जेल के लिए नायब तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है।