नईदुनिया प्रतिनिधि जबलपुर/उमरिया। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित आशीष हास्पिटल के संचालक डाक्टर एमपी गुप्ता के पुत्र डाक्टर शिव कांत गुप्ता की लाश उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत मुदरिया रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पाई गई है। लाश ऊपर से ट्रेन गुजर जाने के कारण कई टुकड़ों में कट गई थी। डॉक्टर शिव कांत गुप्ता गुरुवार को अपने घर से निकले थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे। अब शनिवार को उनकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रेन चालक के बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है अथवा डाक्टर शिव कांत गुप्ता की मौत का कोई और कारण है।
जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन से हुई घटना -
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिरसिंहपुर पाली थाना पुलिस ने बताया कि डा शिव कांत गुप्ता की मौत जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा जाने के कारण हुई है। जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक ने इस मामले में शहडोल में मेमो दिया था। इस मामले की जांच बिरसिंहपुर पुलिस कर रही है। इस मामले में जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक का बयान दर्ज किया जाएगा। बिरसिंहपुर पाली पुलिस जब बयान दर्ज कर लेगी तभी पता चलेगा कि असल में घटना कैसे हुई थी। पुलिस का कहना है कि ट्रेन का चालक ही बता सकता है कि डॉक्टर शिव कांत गुप्ता चलती ट्रेन के सामने कूदे थे, पटरियों पर लेटे हुए थे या मृत अवस्था में पहले से वह पड़े हुए थे।
15 किलोमीटर दूर मिली कार-
इस मामले का सबसे रहस्यमयी पहलू यह है कि डाक्टर शिव कांत गुप्ता की कार घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर नोरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास पाई गई है। घटनास्थल मुदरिया और नोरोजाबाद रेलवे स्टेशन की दूरी 15 किलोमीटर है तो सवाल यह उठता है कि वहां से घटनास्थल तक डाक्टर शिवकांत कैसे पहुंचे होंगे? जबकि नोरोजाबाद रेलवे स्टेशन में जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी का स्टॉपेज भी नहीं है। पुलिस इन पहलुओं पर जांच कर रही है कि आखिर यह मामला है क्या है।
थाना मदन महल में दर्ज है गुमशुदगी का मामला -
डाक्टर शिवकांत दुबे दो दिन पहले गुरुवार की सुबह घर से निकल गए थे। वैसे तो रोजाना वह घर से पैदल टहलने के लिए निकलते थे, लेकिन गुरुवार को वह कार में सवार होकर निकले थे। घर के लोगों ने पहले उनकी तलाश की और परिचितो से पूछताछ की गई, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने मदन महल थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आसपास पता किया । इसी बीच जानकारी सामने आई कि पाली थाना अंतर्गत मुदरिया रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। इस बारे में जानकारी मंगाने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मृतक डाक्टर शिव कांत गुप्ता ही है।