Chhath Puja Trains: जबलपुर से छठ पर जाने वालों की ट्रेनों में लगी भीड़
Chhath Puja Trains: दीवाली के अगले दिन घर आए लोगों ने लौटने की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान दीवाली के दिन तो ट्रेनों में भीड़ कम रही।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Sun, 15 Nov 2020 07:53:05 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Nov 2020 10:11:58 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Chhath Puja Trains। दीवाली के अगले दिन ही घर आए लोगों ने लौटने की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान दीवाली के दिन तो ट्रेनों में भीड़ कम रही, लेकिन अगले ही दिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लग गई। खासतौर पर जबलपुर से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग ने यात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया। जबलपुर से इन दिनों चार से पांच ट्रेनें ही नियमित तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जा रही हैं, लेकिन इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग की वजह से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है
स्पेशल ट्रेनों से भी राहत नहीं :
छठ पूजा की तैयारी को लेकर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन यात्रियों को इससे भी राहत नहीं मिल पा रही है। रेलवे ने दानापुर से एलटीटी, गोरखपुर से एलटीटी, पटना से एलटीटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई हैं । इन ट्रेनों में यात्रियों को आरक्षित टिकट लेने के लिए है तय किराए से 15 से 30 फीट तक ज्यादा किराया चुकाना होता है, बावजूद इसके छठ के अवसर पर इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लगी है।
टिकट दलाल हुए सक्रिय :
यात्रियों को आरक्षित टिकट पाने की परेशानी का फायदा उठाकर इन दिनों टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने और आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग ने दलालों का फायदा बढ़ा दिया है । यात्रियों से आरक्षित टिकट के नाम पर व 20 से 40% तक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं, हालांकि आरपीएफ ने पिछले साल ऐसे दलालों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया था, लेकिन इस साल उनका अभियान ठंडा नजर आ रहा है।