Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रीवा में रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद इस ट्रेन के जबलपुर आगमन पर सांसद राकेश सिंह के साथ जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का स्वागत करते हुए जबलपुर-गोंदिया ब्राडगेज ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन के लिए हर्ष व्यक्त किया। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि लंबे संघर्षों फल अब मिलने जा रहा है और जबलपुर से गोंदिया तक बनाया गई ब्राडगेज लाइन पर यह दूसरी ट्रेन है सप्ताह में चार दिन जो रीवा से चलकर इतवारी तक जाएगी। इससे नागपुर जाने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी। इस सौगात के साथ रीवा जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र को जो सौगातें दी हैं उसके लिए जबलपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
जबलपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह के साथ ही विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री शरद जैन अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व अध्यक्ष जीएस ठाकुर, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, डा. स्वाति गोडबोले, राममूर्ति मिश्रा, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, संदीप जैन, पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, अश्विनी परांजपे, सोनू बचवानी, अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर शाम 4.20 पर ट्रेन के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए ट्रेन के चालक व परिचालक व यात्रियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने के बाद आवागमन के साधनों में इजाफा हुआ है और न सिर्फ वायुमार्ग, सड़कमार्ग बल्कि रेल मार्ग को भी सुगम और सुविधाजनक बनाया गया है। रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प हो रहा है और इसी क्रम में जबलपुर के रेलवे स्टेशन के रीमडुलेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 300 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और जल्द ही जबलपुर का स्टेशन विमानतल से भी सुंदर और आकर्षक बनेगा। जबलपुर स्टेशन के साथ ही पूरे मंडल में रेलवे के द्वारा किए जा रहे यात्री सुविधाओं के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब इस नई ट्रेन से जबलपुर से नागपुर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर कम हो गई है। वर्तमान में जबलपुर से इटारसी मार्ग से नागपुर जाने पर 545 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था वहीं इस नई ट्रेन से नागपुर जाने पर नैनपुर, सिवनी छिंदवाड़ा, सौंसर स्टेशन जुड़ेंगे और दूरी भी सिर्फ 400 किलोमीटर की तय करनी होगी जिससे कि लोगों के काफी समय की बचत होगी।