Jabalpur to Bhopal Vande Bharat: जबलपुर से भोपाल के बीच वंदेभारत का किराया 250 रुपये तक होगा कम
Jabalpur to Bhopal Vande Bharat Express: ट्रेन को हर दिन 250 से कम यात्री मिल रहे, यात्री न मिलने की वजह अधिक किराया।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Mon, 10 Jul 2023 08:07:25 AM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jul 2023 10:28:11 AM (IST)

Jabalpur to Bhopal Vande Bharat Express: जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से रानीकमलापति के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में यात्री बढ़ाने के लिए रेलवे ने इसके किराए में कटौती करने का निर्णय लिया है। जबलपुर से रानीकमलापति का किराया दो श्रेणी में तय है, जहां सामान्य कोच का किराया 950 से 1050 के बीच है तो वहीं स्पेशल कोच का किराया 1800 से 1900 के बीच है।
लगभग 25 फीसदी की कटौती करेगी रेलवे
रेलवे बेस किराए में लगभग 25 फीसदी की कटौती करेगी। इसके बाद सामान्य कोच का किराया 700 से 800 के बीच होगा वहीं 1350 से 1450 के बीच हो जाएगा। जबलपुर रेल मंडल के बाद किराया कम करने को लेकर अभी तक रेलवे बोर्ड से कोई सर्कुलर नहीं आया है। हालांकि उम्मीद है कि सोमवार को यह आ सकता है, इसके बाद किराया में कटौती संभव होगी।
250 से कम सीट हो रही बुक
28 जून से जबलपुर से रानीकमलापति के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाना शुरू हुई। इसके बाद से ट्रेन को हर दिन 250 से कम यात्री मिले। यही हाल इंदौर से रानीकमलापति के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का है। दरअसल कम सीट बुक होने की वजह से सभी वंदेभारत ट्रेन के किराए में कटौती की गई है। इसका फायदा जल्द ही यात्रियों को मिलेगी। रेलवे को उम्मीद है कि ट्रेन को यात्री न मिलने की वजह अधिक किराया है। यही वजह है कि उसने किराए में कटौती का निर्णय लिया है।