Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेल मंडल ने अपने यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए ट्रेन सुविधा बहाल कर दी है। रेलवे चार स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पहली स्पेशल 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना होगी, जो जबलपुर से इटारसी, भोपाल, बीना होते हुए झांसी से प्रयागराज होकर अयोध्या जाएगी। सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रखते हुए आस्था स्पेशल ट्रेनों में अधिक से अधिक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
30 जनवरी को जाने वाली ट्रेन के 22 कोच में से 20 कोच स्लीपर के लगाए गए हैं। इधर जबलपुर रेल मंडल कुल चार ट्रेनें चलाने जा रहा है। दूसरी ट्रेन 13 फरवरी को चलेगी तो वहीं तीसरी 16 फरवरी और चौथी 27 फरवरी को चलाई जाएगी। आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से आइआरसीटीसी को सौंप दिया गया है। इस वजह से ट्रेन में खाने-पीने से लेकर सुरक्षा और सुविधा का जिम्मा इसका ही होगा। हालांकि ट्रेन में आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी तैनात किए जाएंगे।
जबलपुर मंडल के परिचालन विभाग ने ट्रेनों को चलाने के लिए जिन रूट को तय किया है, उसमें मंडल के अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों को कवर किया गया है, ताकि यात्रियों को अयोध्या जाने और आने के लिए ट्रेन मिल सके। इसमें एक ट्रेन जहां जबलपुर से कटनी-सतना-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल, बीना होकर चलेगी। इसमें रेलवे की बजाए आइआरसीटीसी के ही कंडेेक्टर होंगे, जो मेडिकल सुविधा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा ट्रेन और स्टेशन में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने की जवाबदारी रेलवे के साथ आरपीएफ-जीआरपी और राज्य सरकारी के साथ समन्वय बनाकर संभाली जाएगी।
30 जनवरी वाली ट्रेन- गाड़ी संख्या 02135 जबलपुर-अयोध्या आस्था सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी। यह ट्रेन श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया में रुकेगी। इसके बाद इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन दोपहर 12.55 बजे अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन की वापसी अयोध्या से रात 21.20 बजे होगी, जो इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन शाम 19.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
16 फरवरी वाली ट्रेन- गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-अयोध्या ट्रेन आगामी 16 फरवरी को जबलपुर से चलेगी। यह ट्रेन देर रात जबलपुर से रात्रि 23.00 बजे छूटेगी, जो कटनी देर रात 00.10 बजे, सतना रात्रि 1.35 बजे, मानिकपुर तड़के 3.30 बजे, प्रयागराज जंक्शन सुबह 5.15 बजे और सुल्तानपुर होते हुए सुबह 10.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी में 18 फरवरी की रात्रि 21.30 बजे छूटेगी, जो रात्रि 1.50 बजे प्रयागराज जंक्शन, 4.15 बजे मानिकपुर, 5.15 बजे सतना, 6.40 बजे कटनी होते हुए सुबह 8.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।