नईदुनिया, जबलपुर ( Jabalpur Crime)। विजय नगर थाना क्षेत्र निवासी सुरक्षा संस्थान के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के घर में चोरी के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने रैकी के बाद चोरी की वारदात की थी। चुराए रुपये तीन आरोपितों ने आपस में बांट लिए थे। चुराए गए आभूषण को भटौली के पास एक कुंड में फेंक दिया था।
आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर कुंड की जांच की। कई घंटे तक चले सर्च आपरेशन के बाद कुंड से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए गए। यह आभूषण सेवानिवृत्त वैज्ञानिक की यूएस से आयी पुत्रवधु के थे। गिरफ्तार आरोपितों में एक नाबालिग है।
कचनार सिटी निवासी सेवानिवृत्त वैज्ञानिक रंजीत कुमार बैनर्जी के पुत्र अभिनय का 24 नवंबर को विवाह था। विवाह कार्यक्रम एक होटल में था। परिवार के लोग घर में ताला लगाकर होटल में थे।
आरोपित 24 नवंबर की रात को सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के घर पर लगभग दो घंटे तक रहे। आराम से पूरा घर खंगाला। एक-एक आलमारी खोलकर देखा। इस दौरान उनकी नजर आभूषणों पर पड़ी। उन्होंने आभूषण की पोटली बनाकर अपने साथ रख लिया। आरोपितों ने अचानक किसी के पहुंचने पर भागने का रास्ता भी पहले से तैयार कर रखा था। भवन के प्रथम तल से पीछे की ओर साड़ी की रस्सी बनाकर बांध लिया था, ताकि नजर बचाकर आसानी से फरार हो सकें।
आरोपितों ने भटौली के विसर्जन कुंड के आगे एक छोटे से कुंड में चोरी के आभूषणों को छिपाया था। पूछताछ में बताया कि कुंड के सामने ही उनके स्वजन का आवास है। यह कुंड आकार में छोटा और उसमें पानी कम है। आरोपितों की योजना थी कि कुछ दिनों बाद जब कुंड सूखता तो वह जाकर आभूषण निकाल लेते। तब तक पुलिस की जांच भी ठंडी पड़ जाती। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित घूम-घूम चोरी की वारदात करते थे। इनसे अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।