जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बरगी और बरगी नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दो शाखाओं में चोरी का असफल प्रयास कर चुके बदमाशों के निशाने पर इस बार मालगुजार का पक्का मकान था। तरह-तरह के औजार से लैस होकर वे चोरी करने की योजना बनाने के इरादे से एक जगह इकट्ठा हुए। श्मशान घाट बरगी के पास नाला के किनारे बैठकर तीनों चोरी की योजना बना रहे थे। लेकिन मुखबिरों को भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। बरगी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराने के बाद घेराबंदी शुरू की। इस दौरान दो बदमाश पकड़े गए लेकिन तीसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते भागने में कामयाब रहा।
बोरी में रखे थे तरह-तरह के औजार: बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम के पास तीन बदमाश संदिग्ध हालत में नजर आए हैं जो चोरी की योजना बना रहे है जिसके बाद मौके पर घेराबंदी की गई जहां मोटरसाइकिल एमपी 20 एनए 0676 से एक बदमाश जंगल की तरफ भागने में सफल हो गया। परंतु शेख आबिद मंसूरी 19 वर्ष निवासी ग्राम बढैयाखेडा थाना चरगवां एवं संजय उर्फ संजू पटेल 19 वर्ष निवासी बड़ापत्थर गढ़ा को पकड़ लिया गया। दोनों ने भागने वाले साथी का नाम शेख आसिफ निवासी बढ़ैयाखेडा चरगवां बताया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि शेख आसिफ के साथ मिलकर साहू मोहल्ला बरगी मे एक पक्के मकान में चोरी करने की योजना बनाई जा रही थी। शेख आबिद सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में एक पेचकस, लोहे की एक राड, एक वसूला, एक छैनी, एक आरी, एक प्लास तथा संजय उर्फ संजू पटेल सफेद रंग की बोरी में लोहे का एक पाइप, एक हथौड़ी, एक प्लास, एक पाना, एक पेचकस रखे मिला। जिसे जब्त करते हुए दोनों को धारा 401 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। फरार शेख आसिफ की तलाश जारी है।
बैंक की दो शाखाओं में बोला था धावा: गिरफ्तार आरोपितों शेख आविद मंसूरी एवं संजय उर्फ संजू पटेल ने बताया कि शेख आसिफ के साथ मिलकर उन्होंने एक साल पहले भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरगी नगर में ताला तोडकर एवं 3-4 मई 2021 की रात बैंक दीवाल में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया था। परंतु लोगों की आहट मिलने पर वहां से भाग गए थे।
इनकी रही भूमिका: बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिह, उप निरीक्षक लखन चैधरी, कुलदीप पटेल, सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, रामकरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक संजू जंघेला राहुल भारती, इद्रकुमार, अभिषेक कौरव, सत्यप्रकाश शर्मा की भूमिका रही।