Chhath Puja 2023 : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने छठ पर्व में अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11:05 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 14:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से 16:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 23:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01449 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 एवं 25 नवम्बर को पुणे स्टेशन से 06:35 बजे प्रस्थान कर,और अगले दिन 11:40 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01450 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 एवं 26 नवम्बर 2023 (रविवार) को दानापुर स्टेशन से 13:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 19:40 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 10 सामान्य श्रेणी, 04 द्वितीय कुर्सीयान एवं 02 एसएलआर सहित कुल 16 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करते हुए रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। पमरे ने चालू वित्तीय 2023-24 वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर यानि सात माह तक 3150 करोड़ 4 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2974 करोड़ 49 लाख रूपये की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत अधिक है।
जबलपुर मण्डल ने 1975 करोड़ 94 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1873 करोड़ 38 लाख रूपये की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। भोपाल मण्डल ने 593 करोड़ 50 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 556 करोड़ 54 लाख रूपये की तुलना मेंलगभग 7 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह कोटा मण्डल ने 580 करोड़ 60 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया , जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 544 करोड़ 58 लाख रूपये की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है।