चोरी से पहले भगवान से मांगता था माफी, फिर दान पेटी से ले उड़ता था रुपये
लार्डगंज पुलिस ने मंदिरों के ताले तोड़कर दान पेटी से रुपये चुराने वाले(temple theft) एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित चोरी करने से पहले भगवान के सामने खड़े होकर क्षमा याचना(thief apologizes to God) करता था। चलिए, जानते हैं पूरा मामला क्या है।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 02:49:09 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 02:49:09 PM (IST)
मंदिरों में चोरी करने से पहले चोर मांगता था माफी( फाइल फोटो)HighLights
- पुलिस ने दान पेटी से रुपये चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
- चोर चोरी करने से पहले भगवान के सामने खड़े होकर क्षमा याचना करता था।
- क्षेत्र में दो मंदिरों में रात के समय हुई चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। लार्डगंज पुलिस ने मंदिरों के ताले तोड़कर दान पेटी से रुपये चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित चोरी करने से पहले भगवान के सामने खड़े होकर क्षमा याचना करता था, फिर दान पेटी से रुपये लेकर फरार हो जाता था।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुहागी पन्ना मोहल्ला निवासी पीयूष बागरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए 14 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
चार मंदिरों में कर चुका था चोरी
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीयूष बागरी ने दो जुलाई को आगा चौक स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर, सात जुलाई को माढ़ोताल के पारस परिसर स्थित हनुमान मंदिर, आठ जुलाई को अधारताल के न्यू राम नगर मंदिर और 11 जुलाई को निवाड़गंज के सार्वजनिक मंदिर में दान पेटी से चोरी की थी।
सीसीटीवी से पकड़ा गया सुराग
लार्डगंज थाना क्षेत्र में दो मंदिरों में रात के समय हुई चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध युवक दोनों मंदिरों के आसपास दिखा। जब फुटेज की तुलना की गई तो वही युवक अधारताल और माढ़ोताल क्षेत्र के मंदिरों में भी चोरी की रातों में मौजूद पाया गया। इसके बाद आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया।