Jabalpur News : जबलपुर होकर चलने वाली यह ट्रेन उज्जैन तक जाएगी
Jabalpur News : रतलाम मंडल में इंदौर-बरलई के बीच ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 16 Dec 2023 12:48:40 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Dec 2023 12:48:40 PM (IST)
HighLights
- 30 दिसम्बर तक उज्जैन तक चलेगी।
- भीड़ के कारण चलाने का निर्णय लिया है।
- उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक रद।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर होकर इंदौर से बिलासपुर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को 30 दिसंबर तक उज्जैन तक ही चलाने का निर्णय लिया है। इसकी पीछे की वजह पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में आने वाले इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण का काम है। इस काम के दौरान कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक रद किया गया है
रेलवे के मुताबिक 14 से 29 दिसंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को उज्जैन स्टेशन तक ही ले जाया जाएगा और फिर यहीं से बिलासपुर के लिए रवाना भी होगी। इसे उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक रद किया गया है। इधर 15 से 30 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को भी उज्जैन तक ही चलाया जाएगा। इसके अलावा 15 से 30 दिसम्बर तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर चलेगी।
उज्जैन से होकर चलाया जाएगा
डा.अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 को भी इस दौरान लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन से होकर चलाया जाएगा। 14 से 29 दिसंबर के बीच छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी। 15 से 30 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी।