अतुल शुक्ला, जबलपुर। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन और ट्रैक की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए रील (शाॅर्ट वीडियो) बनाने वालों पर रेलवे अब सख्त कार्रवाई करेगी। आरपीएफ ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजेगी। हाल ही में रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए कई रील इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसने रेलवे की चिंता बढ़ा दी है।
रेलवे की सुरक्षा से खिलवाड़
यह वीडियो रेलवे ट्रैक ही नहीं बल्कि ट्रेन और रेल परिसर पर सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले हैं। इसके बाद आरपीएफ के महानिदेशक ने इन शाॅर्ट वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जबलपुर समेत भोपाल और कोटा मंडल में ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
पटरियों पर वीडियो बनाकर किए थे वायरल
दरअसल उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद से लगे खांडरोली गांव निवासी गुलजार शेख ने पटरियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए शाॅर्ट वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल किए। यह वीडियो आरपीएफ के हाथ लगे। इसकी जांच की तो पता चला कि ऐसे लगभग 250 से ज्यादा शाॅर्ट वीडियो गुलजार शेख ने यूट्यूब पर अपलोड किए हैं। सभी वीडियो में पटरियों की सुरक्षा के खिलवाड़ करने वाले हैं। आरपीएफ ने तत्काल गुलजार शेख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरपीएफ महानिदेशक के निर्देश के बाद जबलपुर मंडल की सीमा में आने वाले सभी रेलवे स्टेशन, ट्रैक और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में रेल संरक्षा से खिलवाड़ करते हुए वीडियो बनाने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाड़ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।- मो. मुनव्वर खान, सीनियर डीएससी, जबलपुर रेल मंडल
कैमरे से नजर, आरपीएफ रख रही खबर
ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश
आरपीएफ के महानिदेशक के आदेश के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी, जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के सीनियर डीएससी ने सभी स्टेशन में बनी आरपीएफ थाना, चौकी पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर आरपीएफ के साथ रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को भी रेल संरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह न करें