Cancelled Train List: जबलपुर से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री गाड़ियां रद्द
तीन जोड़ी यात्री गाड़ियों को रेल प्रशासन ने कछपुरा के पास टावर वैगन साइडिंग में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो दिन के लिए रद्द।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Wed, 27 Jul 2022 11:44:47 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Jul 2022 01:54:47 PM (IST)

Cancelled Train List: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली तीन जोड़ी यात्री गाड़ियों को रेल प्रशासन ने कछपुरा के पास टावर वैगन साइडिंग में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो दिन के लिए रद्द कर दिया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मदन महल स्टेशन के निकट कछपुरा गुड साइडिंग में रेलवे द्वारा नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है रेल पटरियों पर किए जाने वाले इस कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा लंबी दूरी एवं बड़ी गाड़ियों के आवागमन जारी रखते हुए दो जोड़ी पैसेंजर गाड़ी और एक जोड़ी मेल एक्सप्रेस के परिचालन को दो दिनों के लिए रद्द किया है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि जबलपुर से नैनपुर के बीच सुबह 10.35 पर चलने वाली जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर यात्री गाड़ी नंबर 05705 तथा 05706 को एक दिन 28 जुलाई को रद्द किया गया है।
इसी तरह जबलपुर से नैनपुर के बीच शाम 18:55 बजे चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 05703 को 27 एवं 28 जुलाई तक तथा नैनपुर से वापस जबलपुर आने वाली नैनपुर जबलपुर पैसेंजर गाड़ी नंबर 05704 को भी 28 एवं 29 जुलाई को रद्द किया गया है। इसी तरह जबलपुर से चांदा फोर्ट जाने वाली ट्रेन नंबर 22174 को एवं इसके वापसी रैक 22173 को भी 28 एवं 29 जुलाई को रद्द किया गया है।