Jabalpur News : गोंडवाना, इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों का बदला समय, देखें समय सारणी
Jabalpur News : चित्रकूट एक्सप्रेस भी लखनऊ से जबलपुर आते समय अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से जबलपुर आएगी।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Mon, 02 Oct 2023 11:13:47 AM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Oct 2023 11:44:40 AM (IST)
रीवा से आनंद बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12427 को शाम 4:30 बजे रीवा से रवाना किया जाएगा।HighLights
- निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस 3 .15 बजे पर रवाना होगी।
- सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651 शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना की जाएगी।
- शटल एक्सप्रेस नंबर 11705 को अब 10 मिनट पूर्व 7:10 बजे रवाना किया जाएगा।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। नए टाइम टेबल में गोंडवाना सहित इंटरसिटी और अन्य गाड़ियों का समय बदल दिया गया। रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर से कई ट्रेनों का समय बदला है, जिसमें जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस है, जो अब 3 .15 बजे पर रवाना होगी। जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651 को अब शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना किया जाएगा। जबलपुर से रीवा के बीच सुबह चलने वाली शटल एक्सप्रेस नंबर 11705 को अब 10 मिनट पूर्व 7:10 बजे रवाना किया जाएगा।
सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651 शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना की जाएगी
रीवा से आनंद बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12427 को शाम 4:30 बजे रीवा से रवाना किया जाएगा। अमरावती से नागपुर, इटारसी मार्ग से जबलपुर आने वाली ट्रेन नंबर 12159 जो पहले सुबह 6:55 पर आती थी वो अब लगभग 1 घंटे पूर्व सुबह 5.50 पर जबलपुर पहुंच जाएगी। चित्रकूट एक्सप्रेस भी लखनऊ से जबलपुर आते समय अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से जबलपुर आएगी।