Today In Jabalpur: पढ़े जबलपुर में क्या है आज खास
Today In Jabalpur: हमारी आपको सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 06:05:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 06:05:57 AM (IST)

पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में होगी बोर्ड बैठक :
नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में गुरुवार को बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बार की बैठक कई मायनों से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विवि में तकनीकी पदों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता आज साफ हो जाएगा। आज विवि प्रशासन द्वारा उक्त पदों में भर्ती के लिए तैयार किए गए आरक्षण रोस्टर पर बोर्ड की अंतिम मोहर लग जाएगी, जिसके बाद तकनीकी पदों (असि. प्रोफेसर्स, एसो. प्रोफेसर और प्रोफेसर) के लगभग 59 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल, विवि प्रशासन को प्रदेश के पशुपालन और वित्त विभाग से दो चरण में तकनीकी पदों पर भर्ती करने की स्वीकृति मिली है। पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में 29 पदों को भरा जाएगा। वहीं अभी तक विवि को आरक्षण रोस्टर पर स्वीकृति न मिलने की वजह से विज्ञापन तक जारी नहीं किया।
स्व. दादा बाबूराव परांजपे की जयंती :
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. दादा बाबूराव परांजपे की जयंती के अवसर पर 23 सितंबर को प्रात: 11 बजे गेट नंबर दो स्थित उनकी प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुष्पांजलि दी जाएगी।
सांसद करेंगे भेंट :
लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह गुरुवार 23 सितंबर को प्रात: 11:30 बजे से सांसद कार्यालय राइट टाउन में आमजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
आचार्य श्री के प्रवचन :
तिलवारा स्थित दयोदय आश्रम में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रवचन सुबह 9 बजे शुरू होंगे।
61 केंद्रों में लगेंगे टीके :
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 61 केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 41 मोबाइल वेन भी चलाईं जाएंगी।