स्कूलों में आज होगा शाला प्रबंधन समितियों का गठन : जिले के सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित संयुक्त माध्यमिक स्कूलों में शाला प्रबंधन समितियों का गठन 22 सितंबर को किया जाएगा। शाला प्रबंधन समितियों का गठन शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत किया जाना है। ये समितियां बच्चों के शाला नामांकन, नियमित उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अधोसंरचना कार्यों के साथ बच्चों के बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में गठित होने वाली समितियों का कार्यकाल दो शैक्षणिक सत्रों के लिए निर्धारित होगा। शाला प्रबंधन समितियों के 18 सदस्यों में शाला में अध्ययनरत बच्चों के पालक, शाला के प्रधान शिक्षक, वरिष्ठ महिला शिक्षिका और स्थानीय वार्ड के पंच-पार्षद या स्थानीय निकाय के सरपंच-अध्यक्ष, महापौर द्वारा नामित अन्य वार्ड की एक महिला पंच-पार्षद के रूप में निर्चाचित जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इन समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन विद्यार्थियों के अभिभावकों में से किया जाएगा। वहीं शाला के प्रधान शिक्षक, समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। शासन द्वारा शाला के स्थानीय प्रबंधन के अधिकार भी इन समितियों को सौंपे गए हैं।
- राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा जनपद पंचायत पाटन में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उपसंचालक रोजगार एमएस मरकाम ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी।
- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत टाउन हाल स्थित गांधी पुस्तकालय का हेरिटेज लुक में कायाकल्प किया गया है। पढ़ाई के शौकीनों को इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी की सौगात बुधवार को मिल जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के दर्जनों कार्य का बुधवार की सुबह ई-लोकार्पण करेंगे उनमें गांधी लाइब्रेरी भी शामिल है। गांधी लाइब्रेरी का डिजीटाइजेशन तो पहले ही हो चुका था। पढ़ाई के शौकीनों को यह सुविधा मिलने भी लगी थी लेकिन कोरोना संक्रमण काल के दौरान इसे बंद कर दिया था। इस बीच स्मार्ट सिटी से इसका संरक्षण हेरिटेज लुक में कर दिया गया। इसका भी लोकार्पण बुधवार को हो जाएगा। एक दिन पूर्व ही निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक संदीप जीआर ने स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे निर्माण व विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि गांधी पुस्तकालय नए स्वरूप में अत्याधुनिक रूप से बनकर तैयार है। शीघ्र ही इसका लोकार्पण कराकर विद्यार्थी व अध्ययन अध्यापन में रूची रखने वाले गणमान्यजनों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके साथ निगमायुक्त ने निरीक्षण कर उन परियोजनाओं को भी देखा था जिनका लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को किया जाना है। इनमें आधार, चंद्रशेखर और शिवनगर पार्क शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत भी उनके साथ रहीं।
- तिलवारा स्थित दयोदय तीर्थ में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रवचन सुबह 9 बजे से।
- कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को सुबह 9 बजे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बने टीकाकरण केंद्रों में लगेंगे टीके।
- कांग्रेस के नेतृत्व में सहारा निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक को दोपहर एक बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। नेतृत्व विधायक लखन घनघोरिया, संजय यादव, विनय सक्सेना द्वारा किया जाएगा।