नई दुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर के नागेंद्र कुमार से टीटी ने एक यात्री से सीट देने के बदले में ₹200 ले लिए, पैसे लेने के दौरान किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया और रेल मदद ऐप पर डाउनलोड कर दिया। शिकायत सामने आते ही जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मधुर कुमार वर्मा ने तत्काल टीटी को निलंबित कर दिया है, दरअसल इन दोनों रेल मदद एप पर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल से यह पहली कार्रवाई हुई है।
जबलपुर रेल मंडल समय देशभर की सभी रेल मंडल में यात्रियों द्वारा की जाए शिकायत पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसको लेकर हर मंडल में एक वार रूम मनाया गया है जहां पर आने वाले यात्रियों की शिकायत को दर्ज किया जाता है। लगातार यात्रियों से अतिरिक्त पैसा लेने और सीट देने की भी शिकायत आ रही है।
रेलवे ने कई ट्रेनों का समय बदल दिया है। इनमें मेमू से लेकर इंटरसिटी ट्रेनें शामिल हैं। दरअसल परिचालनीय जरुरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से शुरू होने वाली ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है ।
गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी मेमू एक्सप्रेस आठ जुलाई से कटनी स्टेशन पर अब दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। इधर गाड़ी संख्या 11602 कटनी-बीना मेमू एक्सप्रेस अब दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा दोपहर 12:18 बजे एवं न्यू मझगवां फाटक पर दोपहर 12:26 बजे पहुंचेगी। बीना स्टेशन पर यह ट्रेन अब 19:05 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस आठ जुलाई से जबलपुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस रात 8:35 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दमोह स्टेशन पर अब 23:00 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस अधारताल स्टेशन पर अब 11:00 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू एक्सप्रेस 10 जुलाई से कटनी मुड़वारा स्टेशन पर पहले शाम 5:20 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 9 जुलाई से जबलपुर स्टेशन पर अब 14:10 बजे पहुंचेगी।