Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से इंदौर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें पहले से बढ़ी थी और अब रेलवे ने और बढ़ा दी है। हालात यह है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जबलपुर से इंदौर का ट्रेन संपर्क टूटेगा। जबकि जबलपुर से हर दिन इंदौर जाने वाले यात्रियों की डेढ़ हजार से ज्यादा है। यह वह यात्री हैं जो ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन रेलवे ने इन यात्रियों का सफर अब खराब कर दिया है। दरअसल जबलपुर से होकर चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को रेलवे ने 15 दिसंबर को ही रद कर दिया है।
इधर जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को रद करने जा रहा है, जिसके बाद इंदौर से जबलपुर का रेल संपर्क टूटेगा। इधर 15 दिसंबर से रद नर्मदा एक्सप्रेस में अभी तक 10 हजार से ज्यादा यात्री अपना आरक्षण रद कर चुके हैं और अभी इस ट्रेन में सफर करने वाले लगभग 15 हजार यात्री 30 दिसंबर तक अपना आरक्षण रद कराएंगे। इधर अब रेलवे ने जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन आेवरनाइट को 26 से 28 दिसंबर के बीच रद कर दिया है।
जबलपुर के यात्री परेशान हैं कि इस रूट पर एक मात्र चल रही ओवरनाइट एक्सप्रेस को रद करने के बाद उनका इंदौर जाना मुश्किल होगा। इधर जबलपुर-इंदोर के बीच हवाई सेवा है लेकिन इसमें सफर करना आसान नहीं है। इस समय जबलपुर इंदौर का किराया लगभग 7 से 8 हजार से अधिक है। हालांकि फ्लाइट का सफर भी सप्ताह में तीन दिन ही है। इधर बस सेवा भी ट्रेन की तुलना में महंगा है। दरअसल बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनपरहोगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त की की गई है। वहीं 30 दिसम्बर तक इं दौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट की गई है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई से मांगलियागांव के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 26 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस तथा दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर,2023 को गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इस वजह से यात्री और परेशान है। जबलपुर रेल ने मंडल ने इस ट्रेन को रद न करने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि इस ट्रेन को रद करने के दौरान जबलपुर से इंदौर के बीच रेल संपर्क पूरी तरह से टूट जाएगा। ऐसे में यात्री को जबलपुर से भोपाल ट्रेन में और फिर भोपाल से इंदौर के बीच सड़क के रास्ते अपना सफर करना होगा।
अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12187/12188 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में दो दिवस हेतु थ्री-टायर वातानुकूलित कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यह थ्री-टायर वातानुकूलित अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से दिनांक 25 एवं 27 दिसम्बर को लगेगा I इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दिनांक 26 एवं 28 दिसम्बर 2023 को गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा ।
रेलवे ने गाड़ी संख्या 05281/05282 मुजफ्फरपुर-एलटीटी-मुजफ्फरपुर के मध्य दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.12.2023 एवं 29.12.2023 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:30 बजे सतना, 01:30 बजे कटनी, 03:00 बजे जबलपुर, 06:30 बजे इटारसी और 19:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.12.2023 एवं 30.12.2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 21:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:05 बजे इटारसी, 12:50 बजे जबलपुर, 14:28 बजे कटनी, 15:50 बजे सतना और तीसरे दिन भोर में 04:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।