Jabalpur Railway news : जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया के लिए फिर चलेगी ट्रेन
जबलपुर-बालाघाट के यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, फिर चलेगी जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Mon, 27 Jun 2022 10:22:04 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Jun 2022 12:07:04 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से बालाघाट और गोंदिया जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इस रूट पर बंद ट्रेन को फिर चलाने का निर्णय लिया। रेलवे अब जबलपुर से चांदाफोर्ट के बीच चलने वाली ट्रेन को फिर चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 30 जून से फिर चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल से बंद ट्रेन 22174 और 22173 जबलपुर- चांदाफोर्ट ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है।
जबलपुर से जाने वाली- रेलवे के मुताबिक ट्रेन 22174 जबलपुर से चांदाफोर्ट हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। जो जबलपुर से सुबह 5:45 बजे रवाना होगी और मदनमहल स्टेशन सुबह 5:53 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन नैनपुर सुबह 8:10 बजे, बालाघाट सुबह 9:35 बजे, गोंदिया 10:15 बजे पहुंचकर 13:45 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुंचेगी।
जबलपुर से आने वाली- ट्रेन 22173 चांदाफोर्ट से जबलपुर के लिए हर मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन 30 जून को चांदाफोर्ट से दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और गोंदिया शाम 6:15 बजे पहुंचेगी। बालाघाट 7:10 बजे, नैनपुर 8:30 बजे, मदनमहल 11:10 बजे पहुंचकर 11:35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
कोच - इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित चेयरकार, 04 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी, 06 द्वितीय सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 13 कोच रहेंगे।