Jabalpur News : महिला को पीड़ा होने पर ट्रेन को रोका, प्लेटफार्म पर कराया प्रसव
Jabalpur News : पिपरिया के स्टेशन प्रबंधक एसपी सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेश वर्णवाल, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक मनीष दुबे तथा टिकिट निरीक्षक रितेश गोस्वामी, कमता प्रसाद की भूमिका सराहनी रही।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Wed, 13 Sep 2023 10:48:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Sep 2023 10:48:00 AM (IST)
प्रसव के बाद सुरक्षित जच्चा-बच्चा।HighLights
- महिला के दर्द से कराहने पर इसकी सूचना टीटीई को दी।
- ट्रेन का पिपरिया में हाल्ट न होने पर भी ट्रेन को वहां रोका।
- चिकित्सक की मदद से महिला की सकुशल प्रसव कराया।
Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। मुंबई से दीन दयाल उपाध्याय (मुगल सराय) स्टेशन की यात्रा करी एक महिला को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हो गई। ट्रेन को रेलवे ने पिपरिया स्टेशन पर ट्रेन रोककर चिकित्सक की मदद से महिला की सकुशल प्रसव कराकर बच्चे एवं महिला की जान बचाई।
महिला के दर्द से कराहने पर इसकी सूचना टीटीई को दी
वापी क्षेत्र में रहने वाले सुनील कुमार अपनी गर्भवती पत्नी एवं भाई के साथ ट्रेन नंबर 22971 पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। इस ट्रेन के इटारसी पहुंचने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर सुनील कुमार के परिवार सहित कोच में बैठे अन्य महिला एवं पुरुष यात्री सहम गए। महिला के दर्द से कराहने पर इसकी सूचना टीटीई को दी। उसने जबलपुर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।
महिला काे प्लेटफार्म पर उतरा, तभी उसने एक बालक को जन्म दिया
ट्रेन का पिपरिया में हाल्ट न होने पर भी ट्रेन को वहां रोका और महिला काे प्लेटफार्म पर उतरा, तभी उसने एक बालक को जन्म दिया । इस दौरान रेलवे चिकित्सक डा. आरआर कुर्रे अपनी टीम के साथ वहां मौजूद रहे। इस दौरान पिपरिया के स्टेशन प्रबंधक एसपी सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेश वर्णवाल, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक मनीष दुबे तथा टिकिट निरीक्षक रितेश गोस्वामी, कमता प्रसाद की भूमिका सराहनी रही।