Jabalpur News : दिसंबर और जनवरी में घूमने जाने वाले यात्रियों का ट्रेन बिगाड़ेगी सफर
Jabalpur News : मथुरा, भोपाल, बिलासपुर, प्रयागराज और अब लखनऊ मंडल में चल रहे कार्य।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 06 Dec 2023 01:16:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Dec 2023 01:16:20 PM (IST)
HighLights
- आज जबलपुर नहीं आएगी रीवा-इतवारी।
- जनवरी में दिल्ली जाना होगा मुश्किल।
- नई परियोजनाओं की सुस्त रफ्तार बढ़ी।
Jabalpur News :नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा मुश्किलों भरी हो सकती है। यदि आप दिसंबर और जनवरी में ट्रेन से घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएं। दिसंबर अंत और जनवरी में ट्रेनों को रेलवे एक के बाद एक कर रद करने जा रहा है। रेलवे ने इन दिनों पटरियों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है तो वहीं नई परियोजनाओं की सुस्त रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है, ताकि लोकसभा चुनाव तक अटकी रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा सके। इस वजह से कई ट्रेनों को रद कर पटरियों पर काम करने की योजना है।
अब लखनऊ मंडल में चल रहे कार्य
हाल ही में बिलासपुर और भोपाल मंडल ने कई ट्रेनों को रद किया था और अब मथुरा स्टेशन पर जनवरी से काम शुरू होने जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों को बड़ी संख्या में रद किया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा असर जबलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में होगी। इधर रेलवे का अनुमान है कि इस वजह से लगभग 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी और लगभग इनमें यात्रा करने वाले 20 हजार से ज्यादा यात्रियों का सफर मुश्किलों भरा हो सकता है।
इन ट्रेनों पर होगा असर
- 9,16,23,30 जनवरी तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11449 जबलपुर- श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10,17,24,31 जनवरी तक श्री माता वैष्णों देवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्री माता वैष्णो देवी- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21,24,26,28,31 जनवरी और 02, 04 फरवरी तक को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12121 जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22,25,27,29 जनवरी से 01,03,05 फरवरी तक को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12122 निजामुद्दीन- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह भी रहेगी रद
- 10 जनवरी से 04 फरवरी तक को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22181 जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जनवरी से 5 फरवरी तक को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22182 निजामुद्दीन- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 जनवरी से 4 फरवरी तक को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12189 जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 26 जनवरी से 5 फरवरी तक को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12190 निजामुद्दीन- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14,21,28 जनवरी एवं 4 फरवरी को सिंगरौली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22167 सिंगरौली - निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15,22,29 जनवरी एवं 5 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22168 निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
आज नहीं आएगी रीवा-इतवारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। इस वजह से इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से दिनांक 6, 9, 11 और 13 दिसंबर को रद रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से 7, 10, और 14 दिसंबर को रद रहेगी। वहीं उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के शाहगंज, बिल्वाई एवं तुलसी नगर स्टेशनों में नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली यात्री गाड़ी को निरस्त किया गया है वहीं 15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।