Jabalpur News : घने कोहरे के कारण ट्रेनें रद, कुछ का समय बदला, देखें लिस्ट
Jabalpur News : अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 29 Dec 2023 04:10:59 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Dec 2023 04:10:59 PM (IST)
HighLights
- 29 दिसंबर को जबलपुर-अमरावती व 30 दिसंबर को अमरावती-जबलपुर निरस्त।
- नागपुर जाने वाले यात्रियों को रीवा-इतवारी ट्रेन की सेवा उपलब्ध रहेगी।
- 12427 रीवा-दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से जाएगी।
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। सर्द मौसम के चलते तथा उत्तर-भारत में घने कोहरे के कारण ट्रेनें अत्यंत विलम्ब से चल रही है। अतः आज शुक्रवार 29 दिसम्बर 2023 को जबलपुर से प्रस्थान करके अमरावती को जाने वाली गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 12427 रीवा-दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस आज अपने निधारित समय 16:30 से 3 घंटे विलंब से जाएगी। शाम 19:30 मिनट पर रीवा स्टेशन सेे आनंद विहार के लिए रवाना होगी।
29 दिसंबर को जबलपुर-अमरावती व 30 दिसंबर को अमरावती-जबलपुर निरस्त
रैक के अभाव में दिनांक 30 दिसम्बर 2023 शनिवार को अमरावती से प्रस्थान करके जबलपुर पहुँचने वाली गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्त रहेगी। नागपुर जाने वाले यात्रियों को रीवा-इतवारी ट्रेन की सेवा उपलब्ध रहेगी।
सूचना यात्रियों के दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी
इस ट्रेन के निरस्तीकरण की सूचना यात्रियों के दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से रेल प्रशासन द्वारा दी गई है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।