Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। त्यौहार सीजन पर रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चलाने से ज्यादा नियमित ट्रेनों को रद करने में जुटा है। एक बार फिर रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद किया है तो कई के मार्ग बदल दिए हैं। रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ और दस को सोमवार से लगभग 77 दिनों के लिए बंद दिया है। इन दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेन की आवाजाही नहीं होगी।
प्रयागराज जंक्शन के कॉनकोर की पाइलिंग का काम होगा ताकि महाकुंभ-2025 के पूर्व प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड का पुनर्विकास होना है। इस वजह से प्रयागराज जंक्शन आने वाली 01025/01026 दादर-बलिया, 01027/01028 दादर-गोरखपुर, 04055/04056 बलिया-आनंद विहार, 07651/07652 छपरा-जालना, 09525/09526 ओख-नाहरलागुन को निरस्त किया जा रहा है. अगले 77 दिन इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।
रेलवे ने इस काम की वजह से प्रयागराज जंक्शन में आने वाली 22131/22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, 15559/15560 दरभंगा-अहमदाबाद, 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, 15267/15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर, 11033/11034 दरभंगा-पुणे, 18609/18610 रांची-लोकमान्य तिलक का संचालन प्रयागराज छिवकी के रास्ते होगा।
गाड़ी संख्या 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस भी इस दौरान बनारस-रामबाग की जगह मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज जंक्शन तक आएगी। 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन का संचालन जंक्शन के बजाय प्रयागराज छिवकी से होगा। दूसरी ओर गाड़ी संख्या 22129/22130 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट का संचालन प्रयागराज जंक्शन से अयोध्या कैंट तक निरस्त रहेगा।