Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की आज से मुश्किलें बढ़ेंगी। रेलवे ने अचानक जबलपुर से लखनऊ जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस को रद कर दिया है। यह ट्रेन शनिवार से पांच दिन के लिए रद की गई है। इधर लखनऊ से जबलपुर आने वाली चित्रकूट भी रद रहेगी। इस वजह से जबलपुर से लखनऊ के बीच पांच दिन में यात्रा करने वाले लगभग 10 हजार यात्रियों का सफर रद हो गया है।
रेलवे अधोसंरचना विकास के लिए लखनऊ मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से पश्चिम मध्य रेल से गाड़ी संख्या 15205-06 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को रद किया है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 9 से 13 सितम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 8 से 12 सितम्बर 2023 तक निरस्त रहेगी।
रेलवे ने ट्रेनों को रद करने के साथ कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल लिया है। इनमें जबलपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने गाड़ी संख्या 22177-78 महानगरी एक्सप्रेस के निर्धारित रूट में बदलाव किया है । गाड़ी संख्या 22177 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-विन्ध्याचल- वाराणसी के बजाए मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस रूट से जाएगी। गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-विंध्याचल-वाराणसी के बजाए मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस रूट से जाएगी।