Jabalpur News : जबलपुर में डूबने से दो की मौत, एक नहर तो दूसरा नदी में डूबा
Jabalpur News : बरगी थाने पहुंचे और उसके लापता होने की सूचना दी। हाथ पैर धो रहे थे, इस दौरान उनका पैर फिसला और नहर में गिर गए।
By Dheeraj Bajpai
Edited By: Dheeraj Bajpai
Publish Date: Fri, 13 Oct 2023 10:03:24 AM (IST)
Updated Date: Fri, 13 Oct 2023 10:03:24 AM (IST)
पुलिस ने तलाश शुरू की, इस दौरान मंगलवार को उनके शव उतराते मिले।HighLights
- खेरमाई मोहल्ला निवासी अजय सुबह घर में बिना बताए चला गया था।
- पिंडरई के बलीराम ठाकुर नहर के पास हाथ पैर धो रहे थे, पैर फिसल गया।
- शव को पानी से निकलवाया। मामले की जांच की जा रही है।
Jabalpur News : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। दो अलग-अलग मामलों में डूबने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति नहर में और दूसरा नदी में डूब गया। दोनों के शव गुरुवार को उतराते मिले। तिलवारा पुलिस ने बताया कि ग्राम पिंडरई निवासी बलीराम ठाकुर (55) बुधवार को ग्राम पिंडरई से गुजरने वाली नहर के पास पहुंचे। वे कपड़े उतारकर हाथ पैर धो रहे थे, इस दौरान उनका पैर फिसला और वे नहर में गिर गए। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तलाश शुरू की इस दौरान मंगलवार को उनका शव नहर में उतराता मिला।
शव को पानी से निकलवाया। मामले की जांच की जा रही है
बरगी पुलिस ने बताया कि खेरमाई मोहल्ला निवासी अजय कुमार प्रजापति (37) बुधवार तड़के घर में बिना बताए कहीं चला गया था। स्वजन ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। जिसके बाद वे बरगी थाने पहुंचे और उसके लापता होने की सूचना दी। पुलिस और स्वजन उसे तलाश रहे थे, इस दौरान उसका शव गेमन नदी के पुल के नीचे पानी में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पानी से निकलवाया। मामले की जांच की जा रही है।