Accident in Jabalpur : सूपाताल के पास दो मोटरसाइकिलें भिड़ीं, दोस्त के घर से लौट रहे युवक की मौत
गढ़ा थाना अंतर्गत सूपाताल में देर रात दो बाइकों में भिड़ंत हो गई।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Tue, 03 Jan 2023 01:03:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Jan 2023 01:03:10 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गढ़ा थाना अंतर्गत सूपाताल में देर रात दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। एक बाइक सवार ने गाड़ी का हेंडल डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया। डिवाइडर से टकराने के बाद युवक और उसका दोस्त वाहन समेत रोड से दस फीट दूर, सिर के बल जा गिरे। उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपित बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पूरा मामला रात के करीब तीन बजे का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में कंजा सेठ ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि उसकी मेडिकल कॉलेज के पास चाय की दुकान है, जिसमें राजू केवट उर्फ खान 30 साल कर्मचारी है। जो कल रात को उनके घर में जन्मदिन की पार्टी में आया था। उसका और उनके बच्चे का एकसाथ जन्म दिन था, जिसके बाद वह घर लौटकर जा रहा था।
पुलिस जानकारी अनुसार मृतक पार्टी से लौटकर अपने दोस्त सुभम रजक को घर छोड़ने गया था। जहां सूपाताल में बाइक क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 0997 के बेकाबू बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान राजू केवट ने बाइक डिवाइडर की तरफ मोड़ दी, जिससे टकराने से दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं शुभम रजक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।