Jabalpur Railway News : दो फेरे भुसावल पैसेंजर जबलपुर नहीं आएगी
भुसावल से चलकर खंडवा स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Fri, 08 Jul 2022 09:15:23 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Jul 2022 09:15:23 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से होकर कटनी और भुसावल तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 11128/ 27 को रेल ने दो दिनों तक जबलपुर तक न चलाकर भुसावल से खंडवा स्टेशन के बीच चलाने का निर्णय लिया है। यह पैसेंजर ट्रेन 7 और 8 जुलाई को दो फेरो में भुसावल से चलकर खंडवा स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी। वापसी में भी यह ट्रेन कटनी के स्थान पर खंडवा से ही वापस चलकर भुसावल में समाप्त हो जाएगी। यह ट्रेन भुसावल से कटनी के बीच 643 किलोमीटर के स्थान पर सिर्फ 123 किलोमीटर तक ही चलेगी। दरअसल ट्रेन कटनी से एवं भुसावल से आते–जाते समय मध्य रात 2.00 बजे जबलपुर से गुजरती है।
गरीब रथ में लगा एक अतिरिक्त कोच-
जबलपुर से मुंबई जाने बाली गरीब रथ एक्सप्रेस नंबर 12187 में रेल यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत दी है। इस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया की गरीब रथ एक्सप्रेस को 18 कोचों के रेक से चलाया जाता है। शनिवार को इस ट्रेन में लंबी वेटिंग होने की वजह से इसमें एक अतिरिक्त कोच लगाया है। इसके लगने से 78 यात्री की वेटिंग क्लीयर होगी।