Holi Special Trains 2024 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । रेलवे ने होली पर घर जाने और वापस लौटने वाले यात्रियों को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेन चलाइ है। इस कड़ी में जबलपुर से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी । वहीं दूसरी ट्रेन रानीकमलापति से जबलपुर होकर दानापुर के बीच चलाई जाएगी। दरअसल होली के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ और लंबी वेटिंग, जबलपुर से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में होती है। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर दो ट्रेनें चलाई हैं।
रेलवे के मुताबिक जबलपुर एवं रानी कमलापति से होली स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसमें रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन रानी कमलापति से दोपहर 2:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन यहां से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
दूसरी ट्रेन 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर से रात 7:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च को दानापुर स्टेशन से चलेगी। यह यहां से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 4:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 30 एवं 31 मार्च को रीवा से शाम 6:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 4:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च एवं1 अप्रैल 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 6:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 17:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।