नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए व्यस्त रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दी है। इस कड़ी में उधना से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन जबलपुर के साथ कटनी, सतना और इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
रेलवे ने स्पेशल गाड़ी संख्या 09041-42 उधना-छपरा के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चला रहा है। गाड़ी संख्या 09041 उधना से छपरा स्पेशल ट्रेन सात जुलाई को उधना स्टेशन से 11:15 बजे रवाना होगी और इटारसी 21:20 बजे पहुंचेगी। यहां से रात 1.10 पर जबलपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन कटनी रात 2:45 बजे, सतना सुबह 4:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेन प्रयागराज छिवकी से होते हुए छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09042 छपरा से उधना स्पेशल ट्रेन के दो ट्रिप चलेगी। एक ट्रेन सोमवार को रवाना हुआ और दूसरा ट्रिप आठ जुलाई को छपरा स्टेशन से रात 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज छिवकी सुबह 10:20 बजे, सतना दोपहर 1:15 बजे, कटनी दोपहर 14:50 बजे, जबलपुर शाम 16:25 बजे पहुंचेंगी। तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे उधना स्टेशन पहुंच जाएगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।
जबलपुर रेल मंडल के मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस वजह से इस रूट से जाने वाली जबलपुर की ट्रेनों का ठहराव बदला गया है। अभी तक कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव था, लेकिन अब दो मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी स्टेशन में दिया जाएगा। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में संपर्क क्रांति, रेवांचल एक्सप्रेस जैसी आधा दर्जन ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे के मुताबिक कटनी स्टेशन पर पांच और सात जुलाई को जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, छह और आठ जुलाई को हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव होगा। वहीं नौ जुलाई को जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस और दो जुलाई से 10 जुलाई तक रानी कमलापति-रीवा रीवांचल एक्सप्रेस के साथ एक जुलाई से 10 जुलाई तक रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस को यहां रोका जाएगा।
एक जुलाई से नौ जुलाई तक एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस, एक जुलाई से 10 जुलाई तक वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस, छह एवं आठ जुलाई को दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पांच, सात और नौ जुलाई को हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस के साथ एक, तीन, चार एवं पांच जुलाई को गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के साथ ही दो, तीन एवं चार जुलाई को अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को भी कटनी स्टेशन में ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।