जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में गुरुवार को बोर्ड बैठक होने जा रही है। इस बार की बैठक कई मायनों से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विवि में तकनीकी पदों की भर्ती प्रक्रिया का रास्ता आज साफ हो जाएगा। आज विवि प्रशासन द्वारा उक्त पदों में भर्ती के लिए तैयार किए गए आरक्षण रोस्टर पर बोर्ड की अंतिम मोहर लग जाएगी, जिसके बाद तकनीकी पदों (असि. प्रोफेसर्स, एसो. प्रोफेसर और प्रोफेसर) के लगभग 59 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दरअसल विवि प्रशासन को प्रदेश के पशुपालन और वित्त विभाग से दो चरण में तकनीकी पदों पर भर्ती करने की स्वीकृति मिली है। पहले चरण में 30 और दूसरे चरण में 29 पदों को भरा जाएगा, लेकिन अभी तक विवि को आरक्षण रोस्टर पर स्वीकृति न मिलने की वजह से विज्ञापन तक जारी नहीं किया।
कई मुद्दों पर सहमति : विवि के कुलपति प्रो. एसपी तिवारी की अध्यक्षता में होने वाली इस बाद बैठक में विवि के कर्मचारी, अधिकारी से लेकर प्रशासनिक, शैक्षणिक और अनुसंधान से जुड़े मुद्दों को रखा जाएगा। इतना ही नहीं कई ऐसे मुद्दें हैं, जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद विवि की व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है। हालांकि इस बार रोस्टर प्रक्रिया को ही इस बार की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बना जा रहा है।
बैठक में यह करेंगे शिरकत :
विवि की बोर्ड बैठक अधारताल स्थित प्रशासनिक भवन में सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें पशुपालन विभाग के एसीएस जेएस कंसोडिया, वेटरनरी कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष उमेश शर्मा, पशुपालन विभाग के संचालक डॉ.आरके मेहिया के साथ बोर्ड मेंबर राधा मिश्रा, मोहन नागर, शिवचरण दुबे मौजूद होंगे। हालांकि पशुपालन विभाग के भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब के डायरेक्टर वीएस सिंह इस बार भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं