Vaccination in Jabalpur: 21 केंद्र और 20 मोबाइल वेन से होगा टीकाकरण
जबलपुर शहर में टीकाकरण के लिए मंगलवार को 21 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 20 मोबाइल वेन भी चलेंगी।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 14 Sep 2021 12:05:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Sep 2021 12:05:04 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में टीकाकरण के लिए मंगलवार को 21 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 20 मोबाइल वेन भी चलेंगी। मोबाइल वेन असहाय और दिव्यांग लोगों के घर तक पहुंचकर टीका लगाने का कार्य करेंगी। शहर में मोबाइल वेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जिले की सौ फीसद पात्र आबादी को माह के अंत तक कोरोना टीका की पहली डोज लगाने के लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सोमवार को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जो टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे उनमें 13 हजार 147 लोगों ने टीका लगवाया था हालांकि प्रशासन ने दिनभर का लक्ष्य 25 हजार टीका लगाने का तय किया था। वहीं कोरोना टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहर में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र में मिशन कोविड टीकाकरण तो शुरू किया ही जा रहा है साथ ही मोबाइल वेनों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। विदित हो कि शहर में करीब दो लाख ऐसे पात्र लोग अभी भी बाकी हैं जिन्हें टीका की पहली डोज नहीं लगी है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों लगवाया टीका: जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के समंवय से प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा मुजावर मोहल्ला सूपाताल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर टीका लगवाने क्षेत्र के निवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। शिविर में 120 मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों ने टीका लगवाकर जागरुक नागरिक होने का परिचय दिया। टीकाकरण शिविर के आयोजन में रानू शर्मा, रजनी, रेणु मरकाम, पारुल राजपूत, अभिषेक पाठक, राजेश सेन आदि का विशेष सहयोग रहा।
सोमवार को लगा टीका - 13147
कुल टीकाकरण - 21,19,392
पहली डोज काउंटडाउन
टीकाकरण कुल लक्ष्य - 20,96,084
पहली डोज लगी - 15,22,020
पहली डोज लगनी शेष - 5,74,064