Vande Bharat Express: जबलपुर, नईदुनिया, प्रतिनिधि। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। रवाना होने से पहले वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाए। वहीं ट्रेन में सवार लोगों का उत्साह देखते ही बना। रानी कमलापति से चली ट्रेन इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया होते हुए गाडरवारा व नरसिंहपुर, पहुंची और कुछ देर रुकने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन शाम 4 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां जबलपुर में सांसद राकेश सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूल के बच्चे भी थे जो वंदे भारत ट्रेन को देखने प्लेटफार्म पहुंचे। शाम लगभग 4:00 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची, उसके स्वागत के लिए फूलों की वर्षा होने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे। इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी विधायक अजय विश्नोई, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा रेलवे यूनियन के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे ।
Vande Bharat Express: शुभारंभ के बाद पहली बार जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद ने किया स्वागत#VandeBharatTrainsInJabalpur #JabalpurNews #MadhyapradeshNews #Bhopal #Narmadapuram #Narsinghpur #Pipariya
https://t.co/DXxslRPCzQ pic.twitter.com/iCqTeHHMoW
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 27, 2023
Vande Bharat Express: शुभारंभ के बाद पहली बार जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद ने किया स्वागत#VandeBharatTrainsInJabalpurLive #JabalpurNews #MadhyapradeshNews #Bhopal #Narmadapuram #Narsinghpur #Pipariya #Kareli #Gadarwarahttps://t.co/DXxslRPCzQ pic.twitter.com/SNzxBz9FMl
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 27, 2023
Vande Bharat Trains In Jabalpur Live : वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से हुई रवाना, शाम चार 10 पर जबलपुर पहुंचेगी#VandeBharatTrainsInJabalpurLive #JabalpurNews #MadhyapradeshNews #Bhopal #Narmadapuram #Narsinghpur #Pipariya #Kareli #Gadarwarahttps://t.co/DXxslRPCzQ pic.twitter.com/Vs5N51IXI7
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 27, 2023
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया, जिसमें दो ट्रेन रानी कमलावती रेलवे स्टेशन व तीन ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं। वंदे भारत ट्रेन में जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी आइआरसीटीसी ने परोसे जा रहे नाश्ते का स्वाद लिया।
Vande Bharat Express: शुभारंभ के बाद पहली बार जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सांसद ने किया स्वागत#VandeBharatTrainsInJabalpurLive #JabalpurNews #MadhyapradeshNews #Bhopal #Narmadapuram #Narsinghpur #Pipariya #Kareli #Gadarwarahttps://t.co/DXxslRPCzQ pic.twitter.com/jLwjHQ2S7f
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 27, 2023
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आज 500 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं इनमें भोपाल के कई स्कूलों के बच्चे रहे, जिन्हें रानी कमलापति से इटारसी रेलवे स्टेशन तक लाया गया। यात्री जबलपुर तक का सफर करेंगे। ट्रेन लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।
नरसिंहपुर स्टेशन में उमड़े शहरवासी स्वागत को आतुर
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची वहां विद्यार्थियों और स्थानीय लोगो उसमें चढ़कर उसकी एक झलक अंदर से पाना चाह रहे थे। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में भीड़ को संभालने बड़ी संख्या में जीआरपी और आरपीएफ का बल तैनात रहा।
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत में सवार हुए रेलवे चिकित्सक रामरतन कुर्रे ने यात्रियों से यात्रा का अनुभव पूछा। इसके साथ ही अनुभव पूछते हुए रेलवे चिकित्सक ने उनकी जांच भी की। एनसीसी विद्यार्थी इस दौरान खुस नजर आए।
Vande Bharat Express: शुभारंभ के बाद पहली बार जबलपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन में चिकित्सक ने पूछा छात्रों से अनुभवhttps://t.co/DXxslRPCzQ#VandeBharatExpress #PMModi #Jabalpur #IndianRailway pic.twitter.com/EXPed1GwT0
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 27, 2023