
अतुल शुक्ला, जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए रेलवे सबसे ज्यादा काम यात्री सुविधाओं को बेहतर करने का करेगा। इसके लिए मुख्य स्टेशन का कायाकल्प होगा, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव पार्किंग सुविधा पर किया जाएगा। स्टेशन आने वाले यात्रियों के स्वजन और टैक्सी ड्राइवर को अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्लाईओवर से वे सीधे अपने वाहन को स्टेशन के ऊपर बनने वाले विशाल डोम तक ले जा सकेंगे। इसके लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक छह के बाहर वन-वे फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसमें दो और चार पहिया वाहनों को ड्राप एंड गो की सुविधा होगी।
बनारस की निजी कंपनी को जिम्मेदारी
मुख्य रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यह काम रेलवे ने बनारस की एक निजी कंपनी को सौंपा है। मुख्य रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग है, जिसका समाधान करने के लिए जबलपुर रेल मंडल ने मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक फ्लाईओवर बनाने की योजना तैयार की है।
ऐसी है योजना
रेलवे बोर्ड जबलपुर समेत देश के लगभग 200 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने जा रहा है। इन स्टेशनों को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि इस काम पर होने वाला खर्च निजी कंपनी नहीं, बल्कि रेलवे खुद वहन करेगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के ऊपर विशाल डोम बनाया जाएगा। इस पर यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं मौजदू होंगी।
डोम में सीधे आएंगे वाहन
सभी छह प्लेटफार्म के ऊपर बनने वाले विशाम डोम से ही यात्री, प्लेटफार्म तक जा सकेंगे और प्लेटफार्म से डोम में आकर स्टेशन के बाहर निकल सकेंगे। इस डोम को जोड़ते हुए 500 मीटर लंबा विशेष प्रकार का फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर की मदद से दो और चार पहिया वाहन सीधे डोम तक आएंगे और यात्रियों को छोड़कर चले जाएंगे। यह फ्लाईओवर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में बने फ्लाईओवर की तरह होगा।
योजना और खर्च पर मंथन
विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन की सीमा मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर लगभग 500 मीटर के दायरे में होगी, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, दुकान और मनोरंजन समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके लिए जरूरी जमीन की पूर्ति स्टेशन पर दी गई पार्किंग से होगी। प्लेटफार्म छह के बाहर फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जो डीआरएम कार्यालय से होते हुए प्लेटफार्म छह पर बनने वाले डोम से होकर गुजरेगा और पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के बाहर से होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर उतरेगा।
---------------------
जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें स्टेशन की पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए एक फ्लाईओवर प्रस्तावित है, जिसकी योजना तैयार हो रही है। यह कैसा होगा और इसे बनाने के लिए कितना खर्च आएगा, इसका अध्ययन निजी सलाहकार समिति करेगी। -विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल