जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के पांच वेटरनरी डिप्लोमा कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने का प्रयास शुरू कर दिया गया है । वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर ने इस ओर कदम उठाते हुए सभी डिप्लोमा कॉलेजों में चल रही शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नए स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद की है। इस बार डिप्लोमा कॉलेज में शिक्षकों को साक्षात्कार देने से पहले अपने अनुभव और उपलब्धियों को गिनना होगा।
दरअसल इस बार संविदा पर रखे जा रहे डिप्लोमा कॉलेजों के शिक्षकों का स्कोर कार्ड तैयार किया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उनका शिक्षा से लेकर अपने कार्य क्षेत्र में जुड़े अनुभव का प्रमाण पत्र विवि ने मांगा है।
स्कोर कार्ड तैयार: विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहली बार साक्षात्कार के पहले शिक्षकों का स्कोर कार्ड तैयार करने की कवायद की है। तकरीबन प्रदेशभर के पांच विद्यालयों के लिए 25 से ज्यादा रिक्त पद हैं। इन रिक्त पदों में आवेदन करने वालों की संख्या इस बार दुगनी हो गई है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों को पहले स्कोर कार्ड तैयार हो रहा है।विश्वविद्यालय ने डिग्री डिप्लोमा समेत खेलकूद, सेमिनार समेत सभी गतिविधियों के लिए अंक निर्धारित किए हैं । इन अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की स्कोर कार्ड तय किया जाएगा।
24 को होंगे साक्षात्कार: वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशासन प्रदेश के सभी डिप्लोमा कॉलेज में रिक्त पदों को भरने के लिए 24 फरवरी को साक्षात्कार लेने जा रहा है। वह जबलपुर समेत रीवा, महू , मुरैना और भोपाल डिप्लोमा कॉलेज के रिक्त पदों के लिए यह साक्षात्कार लेंगे। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी तिवारी ने अपनी कार्यशैली से यह स्पष्ट कर दिया है कि जो पहले से यहां कार्य कर रहे थे, उनकी योग्यता ही उन्हें दोबारा कार्य करने का मौका देगी।