जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के लिए सुबह का शुभ शुरुआत अंतिम नतीजे तक जारी रही। मतगणना स्थल एमएलबी स्कूल परिसर में पहले चरण में कांग्रेस प्रत्याशी ने करीब 3830 वोट से जो बढ़त बनाई वो आखिर तक जारी रही। दोपहर को 10 हजार के पार प्रतिद्वंद्वी से अंतर पहुंचते ही कांग्रेस के सभी विधायकों ने भी मतगणना स्थल पर डेरा डाल लिया। भाजपा के नेता संभागीय कार्यालय में बैठकर मतगणना के रूझान समझते रहे हालांकि शाम होते-होते कुछ नेताओं ने आमद दी लेकिन उस वक्त तक महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू की जीत तय हो चुकी थी। पार्षद को लेकर भाजपा ने जरूर कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया और 79 वार्ड में 44 वार्डों में भाजपा के पार्षदों ने जीत दर्ज कराई। इसमें कई वार्ड में कांग्रेस के दिग्गजों को हराया।
सुबह 11 बजे आए पहले रुझान में जगत बहादुर सिंह को 3880 मतों की बढ़त मिली, इसके बाद साढ़े 11 बजे यह लीड बढ़कर आई 10 हजार के पार पहुंच गई। बारह बजे तक अन्नू 16925 मतों की बढ़त हासिल कर चुके थे। अन्नू की लीड में लगातार इजाफा होता रहा और दोपहर बाद तक उनकी बढ़त 44339 तक पहुंच कर जीत में तब्दील हो चुकी थी। इस विजय से जहां कांग्रेसी खेमा उत्साहित रहा वहीं घड़ी की सुई आगे बढ़ने के साथ ही उसके पार्षद प्रत्याशियों में मायूसी घर करती रही। इसके विपरीत भाजपाई खेमे में पार्षद-प्रत्याशियों की बढ़त कार्यकर्ताओं को उत्साह से सराबोर करती रही। हर नइर्ह बढ़त के साथ भगवा-ब्रिगेड ओजपूर्ण नारों से अपने उत्साह को प्रकट करती रही।
डाक मत-पत्रों की पेटी का ताला खुलने में हुई परेशानी
मतगणना स्थल के कक्ष क्रमांक 20 में डाक मत पत्रों की गणना की जा रही थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मतपेटी की चाबियां भी आ चुकी थीं। लेकिन जब मतपेटियों को खोला जाने लगा तो उनमें से एक मतपेटी किसी चाबी से नहीं खुल रही थी। इसे लेकर करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति रही। इसके बाद कलेक्टर डा. इलैया राजा टी खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। इसी दौरान लिफाफे में बंद एक अन्य चाबी लाई गई, जिससे बंद मतपेटी का ताला खुल गया। कलेक्टर ने बताया कि चाबी आने में देरी होने की वजह से थोड़ा वक्त लग गया, लेकिन यह सामान्य घटना है।