जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नटवारा की बीएमओ डा. जोया खान के पति इमरान खान पर एक फरियादी को धमकी देने के कथित आरोप लगे हैं। मामला मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना सीएम हेल्प लाइन से जुड़ा है।
नटवारा निवासी रमेश रजक ने आरोप लगाया है कि पत्नी की नसबंदी आपरेशन के संबंध में उसने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की थी। बीएमओ डा. खान ने मनमानी करते हुए एक-दो नहीं बल्कि नौ बार शिकायत को बंद कर दिया। उसने दसवीं बार सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की तो डा. खान के पति इमरान उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाते हुए जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।
फरियादी ने इमरान द्वारा की गई धमकी का आडियो भी वायरल किया है। इधर, डा. खान व उनके पति का अस्पताल परिसर में डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। साइलेंस जोन के निर्देशों का उल्लंघन कर दोनों अस्पताल में महिला वार्ड के समीप साउंड बाक्स की धुन पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि डा. खान की पदस्थापना विक्टोरिया अस्पताल में हैं। जिसे नटवारा स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर बीएमओ बनाया गया है। नटवारा अस्पताल के समीप ही डा. जोया की निजी पैथालाजी व निजी क्लीनिक संचालित है। वायरल आडियो व वीडियो की नईदुनिया पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि जोया खान के पति नटवारा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नहीं हैं।
यह है मामला: नटवारा निवासी रमेश रजक ने बताया कि उसका विवाह 2013 में रवीता रजक के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे हैं जिनका जन्म मेडिकल कालेज अस्पताल में हुआ था। 24 नवंबर 2021 को नटवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। पत्नी की नसबंदी कराने के लिए एक हजार रुपये खर्च कर किराए की गाड़ी से वह अस्पताल पहुंचा। सुबह 11 से शाम करीब सात बज गए उसकी पत्नी की नसबंदी नहीं हो पाई। इस बीच पत्नी को चार इंजेक्शन लगाए गए थे, जिससे वह घंटों बेहोश रही। शाम को चिकित्सकों ने बताया कि रवीता ने सीजेरियन से दूसरी संतान को जन्म दिया था, लिहाजा नटवारा में नसबंदी संभव नहीं है। अस्पताल में लगाए गए इंजेक्शन से रवीता को अत्यधिक रक्तस्त्राव हो रहा था। जिसका उपचार उसे निजी चिकित्सक से कराना पड़ा था। मामले को लेकर उसने 28 नवंबर 2021 को सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की।
नौ बार बंद की गई शिकायत: रमेश रजक ने आरोप लगाया कि शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने उसकी शिकायत को नौ बार बंद किया। 28 नवंबर के बाद उसने 16 दिसंबर, 21 दिसंबर, 25 दिसंबर, तीन जनवरी 2022, 10 जनवरी 2022 को शिकायत की। हर बार शिकायत बंद की जाती रही। उसने 10वीं बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो डा. खान के पति इमरान ने 15 जनवरी को फोन कर उसे एफआइआर दर्ज कराते हुए जेल भेजने की धमकी दी।
साइलेंस जोन में साउंड बाक्स बजाए: नटवारा अस्पताल में महिला वार्ड के समीप साउंड बाक्स की धुन पर डा. जोया अपने पति इमरान के साथ डांस करती नजर आईं। डांस का वीडियो वायरल किया गया है। इस संबंध में डा. जोया ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं इमरान ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की खुशी में उन्होंने पत्नी व अन्य कर्मचारियों के साथ अस्पताल के भीतर डांस किया था। साउंड बाक्स की आवाज से किसी को परेशानी नहीं हुई थी। सीएम हेल्प लाइन की शिकायत को लेकर धमकी के आडियाे पर उन्होंने कहा कि वायरल आडियो में उनकी आवाज नहीं है।
-------------------------
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नटवारा में 26 जनवरी को डांस का वीडियो तथा बीएमओ के पति द्वारा सीएम हेल्प लाइन की शिकायत को बंद करने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है। दोनों मामलों की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
डा. रत्नेश कुरारिया, सीएमएचओ