
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने जबलपुर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई यूनिफार्म में डांस करने पर हुई है, उनके डांस का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी हुआ था।
बताया जाता है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जबलपुर ने इस संबंध में आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर को पत्र लिखा था। प्रेषित प्रतिवेदन एवं सहसंलग्न अभिलेखों अनुसार विकास त्रिपाठी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा विदेशी मदिरा भंडारगार (स्टोर) करमेता में यूनिफॉर्म में डांस किया गया।
कार्यालय परिसर अथवा अन्य स्थल पर यूनिफार्म में डांस करना राजपत्रित अधिकारी का पद धारण करने वाले अधिकारी के लिए अशिष्टतापूर्ण, अशोभनीय एवं पदीय दायित्वों के विपरीत आचरण है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रीवा तय किया गया है।